scriptन्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया 405 रनों का लक्ष्य | Patrika News

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया 405 रनों का लक्ष्य

Published: Dec 13, 2015 11:45:00 am

Submitted by:

satyabrat tripathi

ओपनर टॉम लाथम (नाबाद 109) के बेहतरीन नाबाद शतक और केन विलियमसन (71) की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य दिया है।

डुनेडिन। ओपनर टॉम लाथम (नाबाद 109) के बेहतरीन नाबाद शतक और केन विलियमसन (71) के साथ दूसरे विकेट के लिये 141 रन की शतकीय साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की अपनी दूसरी पारी चौथे दिन शनिवार को तीन विकेट पर 267 रन बनाकर घोषित कर दी और मेहमान टीम के सामने जीत के लिये 405 रन का भारी भरकम लक्ष्य रख दिया। 

न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपनी पारी की शुरुआत एक विकेट पर 171 रन से की और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 65.4 ओवर में तीन विकेट पर 267 रन के स्कोर पर अपनी टीम की दूसरी पारी घोषित कर दी। 

श्रीलंका ने दिन की समाप्ति तक 50.1 ओवर में तीन विकेट पर 109 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिये 296 रनों की दरकार है तथा उसके पास सात विकेट अभी शेष हैं। 

लाथम ने 180 गेंदों की अपनी संयमित पारी में आठ चौके लगाये। विलियमसन ने 115 गेंदों में सात चौकों की मदद से 71 रन बनाये और वह दूसरे विकेट के रूप में दुष्मांता चमीरा का शिकार बने। 

विलियमसन का विकेट गिरने के बाद उतरे रोस टेलर कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 15 रन बनाकर रंगना हेरात की गेंद पर बोल्ड होकर पॅवेलियन लौट गये। उन्होंने 16 गेंदों में तीन चौके लगाये। 

कप्तान मैकुलम ने ताबड़तोड़ अंदाज में छह गेंदों पर दो छक्के लगाकर नाबाद 17 रन बनाये और टीम के तीन विकेट पर 267 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। 

रंगना हेरात को 11.4 ओवर में 62 रन देकर दो विकेट जबकि चमीरा को 14 ओवर में 61 रन देकर एक विकेट मिला। 405 रन के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसके दो विकेट 32.3 ओवर में 64 के स्कोर पर गिर गये। 

ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने धीमा खेलते हुए 72 गेंदों में एक चौका लगाकर 29 रन बनाये जिन्हें टिम साउदी ने अपना पहला शिकार बनाकर पॅवेलियन का रास्ता दिखाया। 

अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहे उदारा जयसुंदरा 15 गेंदों में मात्र तीन रन बनाकर नील वाग्नर की गेंद पर विकेट के पीछे बीजे वॉटलिंग को कैच थमा बैठे। 

इसके बाद कुशल मेंडिस ने दिनेश चांडीमल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 45 रनों की साझेदारी की। मेंडिस अपने अर्धशतक से चूक गये और 46 के निजी स्कोर पर साउदी का दूसरा शिकार बने। 

उन्होंने 150 गेंदों की अपनी संयमित पारी में पांच चौके लगाये। चांडीमल 64 गेंदों में सात चौकों की मदद से 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मेहमान टीम को जीत के लिये 296 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास सात विकेट शेष हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो