scriptजन्मदिन- गंभीर चरित्र निभाने वाली दमदार अदाकारा थीं ‘मीना कुमारी’  | Happy birthday- Meena Kumari | Patrika News
खास खबर

जन्मदिन- गंभीर चरित्र निभाने वाली दमदार अदाकारा थीं ‘मीना कुमारी’ 

मीना कुमारी को खासकर दुखांत फिल्म में उनकी यादगार भूमिकाओं के लिये याद किया जाता है

Aug 31, 2015 / 11:45 pm

विकास गुप्ता

Meena Kumari birthday

Meena Kumari birthday

बॉलीबुड की एक मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी का जन्म आज ही के दिन एक अगस्त 1932 को बंबई में हुआ था। इन्हें खासकर दुखांत फिल्म में उनकी यादगार भूमिकाओं के लिये याद किया जाता है। 1952 में प्रदर्शित हुई फिल्म बैजू बावरा से वे काफी मशहूर हुईं।

मीना कुमारी का असली नाम माहजबीं बानो था। उनके पिता अली बक्श भी फिल्मों में और पारसी रंगमंच के एक मंझे हुए कलाकार थे और उन्होंने कुछ फिल्मों में संगीत दिया था। उनकी मां इकबाल बानो भी एक मशहूर नृत्यांगना और अदाकारा थीं जिनका ताल्लुक टैगोर परिवार से था। माहजबीं ने पहली बार किसी फिल्म के लिये छह साल की उम्र में काम किया था। उनका नाम मीना कुमारी विजय भट्ट की खासी लोकप्रिय फिल्म बैजू बावरा से पड़ा।

मीना कुमारी की प्रारंभिक फिल्में ज्यादातर पौराणिक कथाओं पर आधारित थीं। मीना कुमारी के आने के साथ भारतीय सिनेमा में नई अभिनेत्रियों का एक खास दौर शुरू हुआ था जिसमें नरगिस, निम्मी, सुचित्रा सेन और नूतन शामिल थीं। 31 मार्च 1972 को मुंबई में मात्र 39 साल की उम्र में मीना कुमारी की मौत हो गई।

Home / Special / जन्मदिन- गंभीर चरित्र निभाने वाली दमदार अदाकारा थीं ‘मीना कुमारी’ 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो