scriptसिंधु की जीत पर फिल्म निर्देशक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी | Derogatory Remarks of Movie Director on PV Sindhu win. | Patrika News

सिंधु की जीत पर फिल्म निर्देशक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

Published: Aug 23, 2016 02:54:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

मलयाली फिल्म के निर्देशक सनल शशिरण घिर विवादों में…सिंधु पर उनकी टिप्पणी को लेकर मचा हंगामा…

sanal

sanal

जयपुर। रियो ओलंपिक में भारत की दो बेटियों ने मेडल जीते। इनकी जय-जयकर बनती है। इनकी उपलब्धि पर जश्र बनता है, लेकिन कुछ आदतन मजबूर होते हैं, जो आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बाज नहीं आते। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं मलयाली फिल्मों के डायरेक्टर सनल कुमार शशिधरण व सोशल मीडिया एक्टिविस्ट विल्सन पीएस। सनल ने रियो ओलिंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु पर जिस तरह से आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उस पर लोगों का गुस्सा जायज है। सनल ने फेसबुक पर वह आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की, जिसे लेकर सोशल मीडिया में उनकी जमकर थू-थू हो रही है।

sanal

हम आपको बता दें कि सनल ने शुक्रवार को पोस्ट की गई टिप्पणी में लिखा था, ‘हर कोई सिंधु की जीत की खुशी मना रहा है, लेकिन इसमें इतना खुश होने वाली क्या बात है? क्या हो अगर मैं इस जीत पर थूक दूं?’

इसके बाद तो लोगों ने कुमार को जमकर लताड़ा और उन्हें खरी-खोटी सुनाई। हालांकि बढ़ते बवाल को देखते हुए सनल कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी एक मजाक थी, जिसे लोग समझ नहीं पाए। सनल कुमार को वामपंथी विचारधारा का माना जाता है, उन्हें उनकी फिल्म ‘ओझिवू दिवासाठे काली’ के लिए राज्य सरकार से अवॉर्ड भी मिल चुका है।
wilson

वहीं, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट विल्सन पीएस ने भी कुश्ती में कांस्य पदक दिलाने वाली साक्षी मलिक की जीत पर भद्दी टिप्पणी की थी, जिसे उन्होंने विवाद बढऩे के बाद डिलीट कर दिया। उन्होंने मलयालम में लिखे अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘साक्षी की जीत अंधों के देश में काना राजा बनने जैसा ही है। 2 करोड़ की जनसंख्या वाला देश ढेरों गोल्ड मेडल्स बटोरता हैं और हम 130 करोड़ की आबादी वाले होकर भी कांस्य पदक पर जश्न मना रहे हैं। गाय की पूजा करने वालों और उसका मूत्र पीने वालों के लिए ओलिंपिक का मतलब ही क्या है। मुझे शर्म आती है कि मैं इस देश में पैदा हुआ।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो