scriptजयललिता : ऐसा करने वाली दक्षिण भारत पहली हीरोइन, यहां देखिए अनदेखी तस्वीरें | jaylalithaa First South indian actress, who wear skirts in film, see unseen photos | Patrika News

जयललिता : ऐसा करने वाली दक्षिण भारत पहली हीरोइन, यहां देखिए अनदेखी तस्वीरें

Published: Dec 06, 2016 02:11:00 am

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को दिल का दौरा पडऩे की खबर आते ही देश भर में उनके स्वस्थ्य होने की दुआ मांगी जा रही है…

jaylalithaa

jaylalithaa

चेन्नई। गत 75 दिन से अपोलो अस्पताल में इलाजरत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जो अम्मा के नाम से लोकप्रिय थी का दिल का दौरा पडऩे से पांच दिसम्बर रात 11:30 पर निधन हो गया। तमिलनाडु की छह बार मुख्यमंत्री रही जयललिता 68 वर्ष की थी। अपोलो अस्पताल ने उनके निधन की अधिकारिक पुष्टि करते हुए रात सवा 12 बजे बुलेटिन जारी किया। जयललिता न केवल भारतीय राजनीति की अम्मा हैं बल्कि फिल्म दुनिया की भी जानी-मानी हस्ती हैं।


-जयललिता का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। बता दें कि जयललिता दक्षिण भारत की सबसे पहली ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने स्कर्ट पहनकर फिल्मों में काम किया। 1965 से 1972 के दौरान उन्होंने ज्यादातर फिल्में एमजी रामचंद्रन के साथ की।
– फिल्मी पारी के बाद उन्होंने एमजी रामचंद्रन के साथ 1982 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की।


-उन्होंने 1984 से 1989 के दौरान तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया।
– वर्ष 1987 में एमजी रामचंद्रन के निधन के बाद उन्होंने खुद को रामचंद्रन की विरासत का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।
-वे 24 जून 1991 से 12 मई 1996 तक तमिलनाडु की पहली निर्वाचित मुख्यमंत्री और राज्य की सबसे युवा मुख्यमंत्री बनीं।


-अप्रैल 2011 में जब 11 दलों के गठबंधन ने 14वीं राज्य विधानसभा में बहुमत हासिल किया तो वे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं।
– उन्होंने 16 मई 2011 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लीं और तब से वे राज्य की मुख्यमंत्री हैं।


-राजनीति में उनके समर्थक और कार्यकर्ता उन्हें अम्मा (मां) और कभी-कभी पुरातची तलाईवी (क्रांतिकारी नेता) कहकर बुलाते हैं।
-जयललिता यानी अम्मा के नाम से तमिलनाडु में कई पॉपुलर योजनाएं चल रही हैं, इनमें अम्मा कैंटीन, अम्मा वॉटर, अम्मा नमक, अम्मा दवाई शामिल हैं. इसमें अब अम्मा सीमेंट का नाम भी शामिल हो गया है।



-जे जयललिता (एआईएडीएमके) की वर्तमान महासचिव और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री हैं। उन्हें राज्य की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल है जिंदगी की शुरुआती दिनों में वे मुख्य रूप से तमिल फिल्मों की अभिनेत्री थीं, लेकिन उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगू, कन्नड़, एक हिंदी भाषी फिल्म में काम किया।



-15 साल की उम्र में वे कन्नड़ फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री की भूमिकाएं करने लगी थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो