scriptSafety Issue: अब एक अभिनेत्री ने कही देश छोडऩे की बात, मचा बवाल | People Lashed Out On Priyamani Tweets About Safety Issue In India | Patrika News

Safety Issue: अब एक अभिनेत्री ने कही देश छोडऩे की बात, मचा बवाल

Published: May 11, 2016 04:31:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस और अभिषेक बच्चन की रावण में काम कर चुकीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रियमणि को लोगों ने क्यों कहा आमिर की बहन… 

priyamani

priyamani

मुंबई। साउथ इंडियन अभिनेत्री प्रियमणि ने ट्विटर पर लिखा- भारत लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने उन पर हमला बोल दिया…न जाने कैसे-कैसे अरोप लगाए…क्या-क्या कहा। दरअसल, साउथ की इस जानी-मानी अभिनेत्री ने यह टिप्पणी एक रेप घटना के बाद की थी। हम आपको बता दें कि 
पिछले माह 28 अप्रेल को केरल के एर्नाकुलम में 30 साल की दलित छात्रा से बर्बर रेप और हत्याकांड की देशभर में आलोचना हुई थी। इसके खिलाफ फिल्म जगत के कई सितारों ने भी अपनी आवाज उठाई थी। इसमें साउथ इंडियन फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री प्रियमणि ने भी कड़े शब्दों में इस घटना की आलोचना की थी। 

यहां तक तो ठीक था, लेकिन जैसे ही उन्होंने भारत के खिलाफ राग अलापा, वैसे ही लोगों की आलोचना की शिकार बन गईं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने प्रियमणि को एंटी नेशनल और आमिर खान की बहन तक कह डाला। जी हां, प्रियमणि को ट्विटर पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, आमिर खान की बहन कहे जाने प्रियमणि ने कहा ‘मुझे आमिर की बहन कहे जाने पर गर्व है’।

एक वेबसाइट से बातचीत में करते हुए प्रियमणि ने कहा है कि मुझे अपने किए गए ट्वीट पर किसी तरह का पछतावा नहीं है, मैंने समाज की खामियों को सामने लाने के लिए ट्वीट किया है। प्रियमणि के मुताबिक, ‘देश में प्रत्येक लड़की को अपनी बात कहने का हक है और मुझे गर्व है कि लोग मुझे आमिर खान जैसे महान व्यक्ति की बहन कह रहे हैं।’ गोयाकि अदाकारा प्रियमणि ने शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और अभिषेक बच्चन की फिल्म रावण में भी काम किया था।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो