scriptजरूरतें हुई महंगी, बाहर खाना और मोबाइल बिल काटेगा जेब | Budget 2015:Your restaurant and mobile bills to Become Costlier | Patrika News

जरूरतें हुई महंगी, बाहर खाना और मोबाइल बिल काटेगा जेब

Published: Feb 28, 2015 10:06:00 am

 वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सर्विस टैक्स की दर 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दी 

????

food

नई दिल्ली। अब रेस्टोरेंट में खाना और मोबाइल का बिल जेब पर डाका डालने वाले हैं। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सर्विस टैक्स की दर 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दी और इसके चलते सेवाकर के दायरे में आने वाली चीजें महंगी हो जाएंगी। साथ ही सिगरेट,गुटखा जैसी वस्तुओं पर भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है।

ये हुए महंगे
इनके साथ ही सिगरेट, गुटखा, बीड़ी, डेबिट/क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन, जिम, केबल-टीवी, वाई-फाई सर्विस, कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, दवाइंया, 10 सीटर व्हीकल, पानी की बोतल, कुरियर और एजेंट से टिकट लेना भी महंगा हो गया। 

ये हुए सस्ते
हालांकि कुछ चीजों के दाम कम भी हुए हैं लेकिन इनकी संख्या कम है और यह आदमी को बहुत कम प्रभावित करती हैं। सस्ती होने वाली चीजों में 1000 रूपये से ऊपर के जूते-चप्पल, एलईडी टीवी, एंबुलेंस सर्विस, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें, देश में उत्पादन के लिए विदेशी कलपुर्जे शामिल है। इन चीजों पर बजट में कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो