scriptश्रीराम जन्मभूमि को विवादित ढांचे रूपी कलंक से मुक्ति मिली थी – राजकुमार निगम | Rajkumar Nigam over Ram Janm Bhoomi in Unnao | Patrika News

श्रीराम जन्मभूमि को विवादित ढांचे रूपी कलंक से मुक्ति मिली थी – राजकुमार निगम

locationउन्नावPublished: Dec 06, 2016 10:06:00 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

“आज फिर हिन्दू समाज को एकजुट हो अपनी आवाज बुलंद करने की जरुरत है।” 

VHP

VHP

उन्नाव. “तब पूरे हिन्दू समाज ने एकजुट होकर जय श्री राम की आवाज बुलंद की थी। फलस्वरूप श्री राम जन्मभूमि को विवादित ढांचे रूपी कलंक से मुक्ति मिली थी और श्री रामलला का मंदिर स्थापित हो पूजन अर्चन शुरू हो सका। आज फिर हिन्दू समाज को एकजुट हो अपनी आवाज बुलंद करने की जरुरत है। ताकि भव्य मंदिर का निर्माण हो सके।” शौर्य दिवस के अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने झंडेश्वर मंदिर बड़ा चौराहा पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विहिप प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार निगम ने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए।

श्रीराम के देश में श्रीराम मंदिर का निर्माण ना होना दुर्भाग्यपूर्ण

हिन्दू युवा वाहिनी जिला प्रभारी धीरन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि श्री राम के देश में उनकी जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण न हो पाना दुर्भाग्य की बात है और समूचे हिन्दू समाज पे प्रश्नचिन्ह भी है। केंद्र सरकार को या तो इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में प्रतिदिन सुनवाई सुनिश्चित करवानी चाहिए या संसद में कानून बनाकर भव्य श्री राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। संसद में बिल आने के हिन्दू समाज ये भी देख लेगा की कौन-कौन राजनीतिक दल हिन्दू समाज के साथ है और कौन कौन खिलाफ। जिससे की आगामी चुनाव में ऐसे दलों को हिन्दू समाज सबक सिखा सकेगा।

कारसेवकों को मोमबत्ती जला कर दी गई श्रद्धांजलि

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने हांथों में भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्री राम व सौगंध राम की खाते हैं हम मंदिर भव्य बनाएंगे आदि नारे लगाये व श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान शहीद हुए कारसेवकों की याद में मोमबत्तियां की श्रृंखला बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात् कार्यकर्ताओं ने श्री राम आरती व हनुमान चालीस का पाठ कर राहगीरों में प्रसाद वितरण किया व आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमित शुक्ल, महामंत्री मिलन कुमार, निखिल गुप्ता, शिवांग मिश्रा, सागर तिवारी, राहुल पाण्डेय, गोलू पाण्डेय, मनीष चंदेल, पुष्पेन्द्र सिंह, आकाश सिंह, तुष्कल गुप्ता,स्वामी दुर्वासानंद, अरुण प्रसाद शुक्ला, विनोद शर्मा, अरुण सिंह, रानी सिंह, बिट्टो सिंह, सुधा सिंह, सीमा सिंह, रामेन्द्र अग्निहोत्री, विपिन कुमार, राजू सिंह, पवन सिंह, आकाश वर्मा, वैभव सिंह, शिवम् निगम, संजय गौड़ पूजा, सुनीता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो