scriptडॉक्टर की पिटाई के बाद साथी आशा बहुओं ने किया हंगामा | Asha workers protest against culigue insult in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

डॉक्टर की पिटाई के बाद साथी आशा बहुओं ने किया हंगामा

महिला डॉक्टर ने गर्भवती से किया दुर्व्यवहार, आशा कार्यकर्त्री को पीटा

वाराणसीSep 08, 2016 / 10:47 pm

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Asha workers protest

Asha workers protest

वाराणसी. बनारस के चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला डॉक्टर ने आशा कार्यकर्त्री को पीट दिया। इसके बाद नाराज आशा बहुओं ने जमकर हंगामा किया। बताया गया है कि आशा एक गर्भवती को अस्पताल लाई थी। आरोप है कि उसके साथ महिला डॉक्टर ने दुर्व्यव्हार किया। जब आशा कार्यकर्त्री ने इसका विरोध किया तो डॉक्टर ने उसकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद तो मामला और बढ़ गया। पिटाई की सूचना मिलते ही वहां और आशा बहुएं एकत्रित हो गईं और उन्होंने जमकर हंगामा मचाया।

यह है पूरा मामला 
दानगंज चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला चिकित्सक किरन जायसवाल आशाओं के बीच गुरूवार को हाथापाई के बाद मारपीट की नौबत आ गई जिसको लेकर महिला चिकित्सक को कमरे में बंद करके पीटा वही आशाओं ने आरोप लगाया है कि महिला चिकित्सक ने भी उनके साथ मारपीट की वह हाथापाई की अनिता तिवारी ,रीता मौर्य मरीजों के साथ अस्पताल में महिला चिकित्सक के पास गई महिला चिकित्सक ने मरीजों की भीड़ के दबाव के चलते कुछ देर में देखने की बात कही इसी बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी और इसके बाद किरन जायसवाल ने बताया कि वह चोलापुर में ऑपरेशन महिलाओं का निशुल्क करती हैं और वही आशाओं के द्वारा बाहर ऑपरेशन कराया जाता है जिसकी एवज में वह कमाती आती है इसका विरोध आसाए करती हैं विवाद कहने पर हो जाता है उन्होंने इसकी से लिखित शिकायत कि है वही आशा अनीता तिवारी रीता ने कहा है कि महिला चिकित्सक अपने निजी हॉस्पिटल पांडेपुर में ले जाकर लोगों का ऑपरेशन करती हैं जिसका हम लोग विरोध करते हैं तो आपस में बात लड़ाई झगड़े पर आ जाती है चेतावनी दी है कि महिला चिकित्सक को नहीं हटाया गया तो आंदोलन करेंगे मामले की शिकायत पर चोलापुर ब्लाक प्रमुख सुभाष यादव पहुंचकर आशाओं को मनाया कहा की आंदोलन ना करें जाच के बाद कार्रवाई होगी ष्द्वश के निर्देश पर एडिशनल सीएमओ सिटी गुप्ता ने पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है सिपी गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों के सुनने के बाद कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा इधर चोलापुर में विवाद के चलते एक नवजात बच्चे की मौत लापरवाही के चलते हो गई बहलोलपुर की रहने वाली नीतू ने आज सुबह अपने बच्चे का जन्म अस्पताल में दिया आरोप है कि विवाद के समय बच्चे की हालत खराब होने के बाद हो हल्ला हंगामा के चलते अपनी बात चिकित्स को बताई लेकिन समय से इलाज न मिल पाने के कारण उसके बच्चे ने दम तोड़ दिया उन्होंने इसकी जांच की मांग की है डॉ किरण जायसवाल ने चोलापुर थाना अध्यक्ष से लिखित मामले की शिकायत की
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो