scriptहोंडा का सबसे बड़ा दोपहिया बाजार बनेगा भारत | Honda becomes largest two-wheeler market in India | Patrika News

होंडा का सबसे बड़ा दोपहिया बाजार बनेगा भारत

Published: Dec 13, 2015 03:08:00 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

भारत का दोपहिया बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। होंडा की बाइक्स में भारतीयों ने भरोसा जताया है। इसके चलते अगले साल तक भारत होंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर्स के लिए सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा। 

भारत का दोपहिया बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। होंडा की बाइक्स में भारतीयों ने भरोसा जताया है। इसके चलते अगले साल तक भारत होंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर्स के लिए सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा। 

कंपनी के प्रेसिडेंट एवं सीईओ कीरा मुरामत्सु ने बाइक सीबी हॉर्नेट 160 आर की लॉन्चिंग के मौके पर पत्रिका से विशेष बातचीत में यह उम्मीद जताई। मुरामत्सु ने कहा कि सीबी हॉर्नेट 2015 में 15वीं बाइक है। 

भले ही भारत में बीएस-4 मानक वाले इंजन के लिए अप्रेल 2017 की डेडलाइन तय की गई हो, लेकिन हमने हॉर्नेट के साथ ही बीएस-4 मानक वाला इंजन भारतीय बाजार में उतार दिया है। 

इससे समझा जा सकता है कि भारतीय बाजार को लेकर कितना गंभीर हैं। यह पूछे जाने पर कि होंडा की किसी बाइक को एक्टिवा जितनी सफलता क्यों नहीं मिली? मुरामत्सु ने कहा कि स्कूटर और मोटरसाइकिल का बाजार अलग है। 

160 सीसी सेगमेंट में पहले ही अधिकतर कंपनियों की कई अच्छी बाइक्स मौजूद हैं, ऐसे में होंडा ने इस सेगमेंट में नई गाड़ी क्यों निकाली? इसके जवाब में मुरामत्सु ने कहा, ये सही है लेकिन आज भी अच्छी गाडिय़ों की मांग बनी हुई है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो