scriptगोभी मंचूरियन बनाने की विधि | Gobi manchurian | Patrika News

गोभी मंचूरियन बनाने की विधि

Published: Apr 22, 2015 10:49:00 am

गोभी में प्याज,
कॉर्न फ्लोर, नमक और अजवायन डालकर अच्छी तरह मिलाएं

gobi manchurian

gobi manchurian

सामग्री
बारीक कटी गोभी-एक कप, बारीक कटी प्याज-1/2 कप, कॉर्न फ्लोर-2 बड़े चम्मच, नमक-1/4 छोटा चम्मच, अजवायन-1/4 छोटा चम्मच, तलने के लिए तेल।

ग्रेवी के लिए-कॉर्न फ्लोर-1/2 बड़ा चम्मच, टमेटो सॉस-2 बड़ा चम्मच, ग्रीन चिली सॉस-1/2 छोटा चम्मच, रेड चिली सॉस-1/4 छोटा चम्मच, वेनेगर-1/4 छोटा चम्मच, सोया सॉस-1/2 छोटा चम्मच, नमक-1/4 छोटा चम्मच।

यूं बनाएं
गोभी में प्याज, कॉर्न फ्लोर, नमक और अजवायन डालकर अच्छी तरह मिलाएं। छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर गर्म तेल में तलकर बटर पेपर पर निकाल लें। एक कप पानी में कॉर्न फ्लोर घोलें। गर्म कड़ाही में डालें। इसी में चारो प्रकार के सॉस, वेनेगर और नमक डालें। आधा कप पानी और डालकर चलाएं। उबाल आने पर तैयार गोभी के बॉल्स डालकर चलाएं। गोभी मंचूरियन तैयार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो