scriptशाही लौकी बनाने की विधि | Shahi Lauki | Patrika News
शाकाहारी

शाही लौकी बनाने की विधि

कड़ाही में घी गरम कर उसमें इलायची दाने, लौंग, हींग, जीरा, अदरक का पेस्ट डालकर पका ले

Apr 29, 2015 / 03:20 pm

प्रीती जैन

shahi lauki

shahi lauki

सामग्री
लौकी-150 ग्राम, घी-दो बड़े चम्मच, जीरा-एक छोटा चम्मच, काली मिर्च पाउडर-1/2 छोटा चम्मच, दूध-150 ग्राम, नमक-स्वादानुसार, लौंग-पंच(दरदरी की हुई), हरी इलायची-चार (दरदरी की हुई), हींग-चुटकी भर, मुनक्का-20, काजू टुकड़ी घी में तली हुई-20, गरम मसाला पाउडर-1/4 चम्मच, अदरक का पेस्ट-1/2 छोटा चम्मच, हरा धनिया-थोड़ा सा, क्रीम-एक बड़ा चम्मच।

यूं बनाएं
लौकी को छीलकर गोल-गोल टुकड़े कर लें। कड़ाही में घी गरम कर उसमें इलायची दाने, लौंग, हींग, जीरा, अदरक का पेस्ट डालकर पका ले। लौकी के टुकड़े डालकर थोड़ा सा और पका लें। अब दूध डालकर उसे इतना पकाएं कि दूध रबड़ी जैसा गाढ़ा हो जाए। बाकी सभी सामग्री डालकर कुछ समय और पका लें। हरे धनिए, मेवा एवं क्रीम से सजाकर गरमा-गरम शाही लौकी परांठे के साथ परोसें।

Home / Recipes / Veg / शाही लौकी बनाने की विधि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो