scriptएनआरसी में भूखे रहे कुपोषित मासूम | NRC are hungry malnourished innocent | Patrika News
विदिशा

एनआरसी में भूखे रहे कुपोषित मासूम

गैस खत्म हो जाने का जवाब देकर उन्हें खाना देने से मना कर दिया गया

विदिशाDec 05, 2016 / 07:12 am

veerendra singh

vidisha

vidisha


सिरोंज.
लटेरी और सिरोंज क्षेत्र के अति कुपोषित बच्चों को बेहतर पोषण आहार और उनकी देखरेख के लिए सिरोंज के पोषण पुनर्वास केन्द्र में दाखिल कराया जाता है, लेकिन यहां लापरवाही की इंतेहा हो गई। रविवार को यहां भर्ती 9 बच्चों को भूखे रहने पर मजबूर होना पड़ा। गैस खत्म हो जाने का जवाब देकर उन्हें खाना देने से मना कर दिया गया।

शासकीय अस्पताल में स्थित इस केंद्र में भर्ती बच्चों की माताओं लटेरी की तुलसाबाई, महू की अफसाना-बी और मकसूदनगढ़ की मुन्नीबाई का कहना था कि सुबह से रात 8 बजे तक भोजन के नाम पर कुछ नसीब नहीं हुआ। पता चला है कि गैस खत्म हो जाने से खाना नहीं बन पाया। ऐसे में भूखे बच्चे दिन भर से रो रहे हैं। इस संबंध में अस्पताल की बीएमओ डॉ. विजय लक्ष्मी नागवंशी का कहना था कि अचानक गैस खत्म हो जाने से सुबह का खाना नहीं बंट पाया, लेकिन फीडिंग डिमॉंस्ट्रेटर ने दूध और खिचड़ी बच्चों को दी थी। शाम का खाना रोज की तरह वितरित किया गया है। इधर, बच्चों की माताओं ने इससे मना किया। मौके पर रात 8 बजे तक किचन में ताला लगा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो