script खेल प्रतिभाओं के विकास से खुशी- कलक्टर | Pleasure from the game development talents collector | Patrika News

 खेल प्रतिभाओं के विकास से खुशी- कलक्टर

locationजयपुरPublished: Dec 13, 2015 05:24:00 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं का जिला व राज्य टीम में खेलकर अपने गांव का नाम
रोशन करना गर्व की बात है। कलक्टर रामनिवास ने गांव सिलवाला खुर्द में
आयोजित खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में यह बात शुक्रवार को कही।

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं का जिला व राज्य टीम में खेलकर अपने गांव का नाम रोशन करना गर्व की बात है। कलक्टर रामनिवास ने गांव सिलवाला खुर्द में आयोजित खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में यह बात शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि सिलवाला खुर्द जैसे छोटे गांव ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बॉलीवाल खिलाड़ी देश को दिया है जो जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने गांव में खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए ग्रामीणों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होने खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए सरकारी स्तर पर मदद दिलाने का आश्वासन दिया तथा दो दर्जन खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। उन्होंने खेल के विकास में सहयोग करने वाले ग्रामीणों को भी सम्मानित किया। वालीबॉल कोच बंसतसिंह मान ने गांव में वालीबॉल के विकास व गांव से निकले राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नखतदान बारहठ, एसडीएम नरेन्द्र चौधरी, तहसीलदार उमा मित्तल, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, भाजपा नेता रामसिंह बराड़, सरपंच गुरमुखसिंह बराड़, प्यारासिंह, बलभादरसिंह, सुखासिंह व अन्य ग्रामीण शामिल हुए। इससे पहले कलक्टर रामनिवास ने गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कमरों का शिलान्यास किया। इसके लिए कलक्टर ने स्वविवेक योजना के तहत बजट उपलब्ध कराया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो