scriptगृह मंत्रालय की रिपोर्ट: इस साल गैर बीजेपी शासित राज्यों में हुए 52 फीसदी दंगे | 52 percent riots have in non-BJP ruled states in this year says home affairs report | Patrika News
71 Years 71 Stories

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट: इस साल गैर बीजेपी शासित राज्यों में हुए 52 फीसदी दंगे

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लोकसभा में पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक
इस साल अक्टूबर माह तक गैर बीजेपी शासित राज्यों में 52 फीसदी दंगे हुए
हैं। इसके अलावा जिन नौ राज्यों में बीजेपी का शासन है उन राज्यों में
सांपद्रायिक घटनाओं में कमी आई है।

Dec 02, 2015 / 10:34 am

firoz shaifi

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लोकसभा में पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अक्टूबर माह तक गैर बीजेपी शासित राज्यों में 52 फीसदी दंगे हुए हैं। इसके अलावा जिन नौ राज्यों में बीजेपी का शासन है उन राज्यों में सांपद्रायिक घटनाओं में कमी आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक जिन राज्यों में सांप्रदायिक घटनाओं में तेजी से कमी आई है उनमें राजस्थान और गुजरात प्रमुख है।

यूपी में हुए सबसे ज्यादा दंगे
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल देश में सबसे ज्यादा दंगे समाजवादी शासित उत्तर प्रदेश में हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर तक राज्य में 139 सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं, जबकि 2014 में 133 घटनाएं हुई थीं।

 इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जहां अकटूबर तक कुल 97 हिंसक घटनाएं हुई है। पिछले साल इस राज्य में 97 सांप्रदायिक दंगों के मामले सामने आए हैं।

वहीं मध्य प्रदेश में 10 माह में सांप्रदायिक हिंसा की 86 घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा कर्नाटक में 79, बिहार में 59, राजस्थान में 54 और गुजरात में 47 सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में भी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल अक्टूबर तक 24 घटनाएं हो चुकी है।
riots 2
 2014 में यहां 16 सापंद्रायिक हिंसा की घटनाएं हुई थीं। कांग्रेस शासित कर्नाटक और टीआरएस शासित तेलंगाना में भी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है।

Home / 71 Years 71 Stories / गृह मंत्रालय की रिपोर्ट: इस साल गैर बीजेपी शासित राज्यों में हुए 52 फीसदी दंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो