script

यहां एक लाख रूपए देकर सीखते हैं जूते पॉलिश करना

Published: Oct 07, 2015 10:03:00 am

एक लाख रूपए देकर सीखते हैं जूते पॉलिश करना, बाद में कमाते हैं 36 लाख रूपए तक, महिला बटलर्स पर ज्यादा भरोसा, ट्रेनिंग में रोज 14 घंटे पसीना
बहाते हैं युवा

butler earns 36 lakhs rupees

butler earns 36 lakhs rupees

चीन में धनकुबेरों की संख्या तेजी से बढ़ने के साथ बटलर की मांग भी पहले से अधिक हो गई है। यही वजह है कि चीनी युवा अब एक लाख रूपये से अधिक फीस देकर इसकी ट्रेनिंग ले रहे हैं।

ट्रेनिंग में सीख रहे कई तरह के काम

ट्रेनिंग में उन्हें जूते चमकाने से लेकर खाना बनाने, परोसने, कपड़े प्रेस करने, घर की सफाई, गार्डेनिंग आदि के काम सिखाए जाते हैं। विदेशों में बटलर को खाना बनाने, घर की साफ-सफाई से लेकर मेहमान नवाजी के सारे काम करने पड़ते हैं। बटलर प्रथा की शुरूआत अमरीका में हुई थी, लेकिन बटलर्स को आधुनिक व प्रोफेशनल बनाने का श्रेय ब्रिटेन को जाता है।



ये हैं इस कोर्स की खास बातें

– 56 दिन का कोर्स कर बन रहे खानसामा
– 1.10 लाख रूपये है बटलर बनने की फीस
– 3-9 लाख तक मासिक वेतन
– अमरीका व मध्यपूर्वी देशों में ज्यादा मांग
– 215 से अधिक अरबपति हैं चीन में



“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें

ट्रेंडिंग वीडियो