scriptआज रात ही करें ये 4 उपाय, सुबह दिखेगा असर | How to get up early in morning | Patrika News

आज रात ही करें ये 4 उपाय, सुबह दिखेगा असर

Published: Apr 23, 2016 09:30:00 pm

अगर आप सुबह जल्दी उठना चाहते है और ढेर सारी कोशिशों के बाद भी उठ नहीं पाते हैं

how to sleep immediately

how to sleep immediately

अगर आप सुबह जल्दी उठना चाहते है और ढेर सारी कोशिशों के बाद भी उठ नहीं पाते हैं तो ये साधारण से टोटके आपका काम आसान कर देंगे।

(1) सुबह आप को जितने बजे उठना है, रात को सोते समय अपने तकिए को उतने ही घूंसे मार कर सो जाएं। जैसे आपको सुबह 5 बजे उठना है, रात को तकिए को पांच घूंसे मारकर सो जाएं। आपकी आंख सुबह ठीक पांच बजे अपने आप खुल जाएंगी और आप अपने-आपको तरोताजा महसूस करेंगे।
(2) रात को सोते समय अपने बाएं हाथ से दाएं हाथ की नब्ज पकड़ें तथा पांच मिनट तक उस पर आंख बंद कर ध्यान लगाएं। पांच मिनट बाद कहें कि मैं सुबह पांच बजे (या जितने बजे भी उठना चाहे, वो समय बोलें) उठ जाऊंगा और तुरंत सो जाएं। आपकी आंख ठीक उतने बजे अपने आप ही खुल जाएगी चाहे आप कितने बजे सोए।
(3) अपने बिस्तर के पास ठंडे पानी की एक बोतल रखें। सुबह जब भी आंखें खुली, ठंडे पानी की बोतल से दो छीटें अपनी गर्दन तथा आंखों पर डाल लें। आप सुबह जल्दी उठना शुरू कर देंगे।
(4) अगर आप रात को अपने लाइफ पार्टनर के साथ सोते हैं तो कोशिश करें कि पति बिस्तर के बाईं तरफ तथा पत्नी दाईं तरफ सोएं। ऐसा करने से नींद अच्छी आती है और सुबह जल्दी उठने के बावजूद भी दिन भर थकान नहीं होती।
(5) रात को सोने से पहले अपने दिमाग की सारी टेंशन दूर करके सोएं। इससे आपकी नींद जल्दी भरेगी और आप समय पर उठ सकेंगे।

नोटः ये सभी उपाय जनसामान्य में प्रचलित मान्यताओं पर आधारित है और इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो