scriptचाइनीज सॉल्ट एंड पेपर टोफू | Chinese Salt and pepper Tofu | Patrika News

चाइनीज सॉल्ट एंड पेपर टोफू

Published: Sep 19, 2016 03:22:00 pm

चाइनीज स्टाइल में बनाई जाने वाली सॉल्ट एंड पेपर टोफू की इस आसान रेसिपी को घर पर ट्राय करें

Chinese Salt and Pepper Tofu

Chinese Salt and Pepper Tofu

टोफू सेहत के लिये काफी अच्‍छी मानी जाती है इसलिये इसको अपनी डाइट में शामिल करना ना भूलें।


सामग्री-

200 ग्राम टोफू
1 बड़ा चम्मच कॉर्न स्टार्च
2 बड़े चम्मच तिल का तेल या कोई भी तेल
1 चम्मच काली मिर्च, कुटी हुई
1 बड़ा चम्मच बारीक कटा लहसुन
1 बड़ा चम्मच बारीक कटा अदरक
1/3 कप कटी हुई स्‍प्रिंग अनयिन का सफेद हिस्‍सा या रेगुलर प्याज
1 सूखी लाल मिर्च
1 हरी मिर्च
1/2 चम्मच रेड चिली फ्लेक्‍स
1 से 2 चम्मच सोया सॉस
1/2 चम्मच राइस सिरका
नमक – जरुरत अनुसार
1 से 2 बड़े चम्मच हरी प्‍याज के पत्‍ते

विधि

– टोफू को छोटे टुकड़ों में काट लें और उसमें लगे पानी को एक साफ कपड़े से पोछ लें।
-अब टोफू को एक कटोरे में डाल कर उस पर 1छोटा चम्‍मच कार्न स्‍टार्च छिड़के और मिक्‍स करें।
– एक फ्राइंग पैन में 2 चम्‍मच तेल डाल कर गरम करें, फिर उसमें टोफू के क्‍यूब्‍स डालें और उसे हल्‍का ब्राउन फ्राई करें।
– जब टोफू ब्राउन हो जाएं, तब उन्‍हें निकाल कर नैप्‍किन पर रखें।
– इसके बाद पैन में आधा चम्‍मच स्‍प्रिंग अनियन के सफेद हिस्‍से को डालें और 1 सूखी लाल मिर्च तोड़ कर, 1 चम्‍मच बारीक कटी लहसुन और 1 चम्‍मच कटी अदरक डालें।
– इसे मध्‍यम आंच पर 1-2 मिनट के लिये सौते करें।
– उसके बाद इसमें कुटी काली मिर्च, 1/2 चम्‍मच रेडि चिली फ्लेक्‍स डाल कर चलाएं।
– फिर इसमें 1-2 चम्‍मच सोया सॉस मिक्‍स करें। ऊपर से फ्राइड टोफू डालें।
– अब नमक मिलाए और 1 चम्‍मच राइस वेनिगर भी मिक्‍स करें।
– फिर आंच बंद करें और ऊपर से 2 चम्‍मच स्‍पिंग अनियम के पत्‍ते काट कर डालें।
– अब इसे स्‍टार्टर के तौर पर सर्व करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो