scriptयह अमेरिकन रेसिपी आपके बच्चों का दिल जीत लेगी | Honey Mustard and Vegetable Sandwich recipe | Patrika News

यह अमेरिकन रेसिपी आपके बच्चों का दिल जीत लेगी

Published: Jul 21, 2017 05:04:00 pm

अगर आपको अलग अलग देशों के फूड ट्राय करने का शौक है, तो आपको हनी मस्टर्ड एंड वेजिटेबल सेंडविच खाना चाहिए

 Honey Mustard and Vegetable Sandwich

Honey Mustard and Vegetable Sandwich

अगर आपको अलग अलग देशों के फूड ट्राय करने का शौक है, तो आपको हनी मस्टर्ड एंड वेजिटेबल सेंडविच खाना चाहिए। यह रेसिपी बच्चों को भी पसंद आती है। यहां पढ़े हनी मस्टर्ड एंड वेजिटेबल सेंडविच की रेसिपी –

सामग्री-


2 फूटलाॅनग ब्रेड (हर एक 12इंच का)
4 टेबल-स्पून शहद
2 टी-स्पून रेडीमेड मस्टर्ड पेस्ट
1/4 कप पिघला हुआ मक्खन
7 आइसबर्ग सलाद के पत्ते
24 टमाटर की स्लाईस
24 ककड़ी की स्लाईस
1 कप रंगीन सिमला मिर्च की पट्टियां(लाल और पीली)
16 ताजे बेजिल के पत्ते
नमक और ताजी पिसी काली मिर्च , स्वाद अनुसार

विधि –


एक बर्तन में शहद, मस्टर्ड पेस्ट और पिघले हुए मक्खन को लेकर अच्छे से मिलाइए और एक तरफ रख दीजिए।
हर फूटलाॅन्ग ब्रेड को साफ सूखी सतह पर रखकर, उसे आधा काटें। आपको 4 टुकडे 6इंच के मिलेंगे । फिर हर टुकडे को आड़ा दो भागों में काटे।

अब तैयार किया हनी मस्टर्ड पेस्ट सभी कटे हुए ब्रेड के भीतर की ओर लगाइए।

अब एक निचे वाले आधे कटे ब्रेड के टुकडे को साफ सूखी सतह पर रखिए। ध्यान रहे हनी मस्टर्ड पेस्ट लगाई हुई बाजू ऊपर की तरफ आए।
अब उस पर 2 सलाद के पत्ते, 6 टमाटर की स्लाईस, 6 ककड़ी की स्लाईस, 1/4 कप रंगीन शिमला मिर्च के स्ट्रिप्स और 4 बेजिल के पत्ते उपर रखिए। उपर से थोडासा नमक और काली मिर्च छिडक दीजिए।

अब उस पर उपर वाले आधे कटे ब्रेड को हल्के से उपर रखिए। ध्यान रहे हनी मस्टर्ड पेस्ट लगाई हुई बाजू नीचे की तरफ आए।

क्रमांक 4 से 6 की विधी को दोहराते हुए 3 और सैंडविच बनाइए। तुरंत परोसिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो