script

बांग्लादेश ने भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का किया समर्थन

Published: Sep 30, 2016 01:12:00 am

बांग्लादेश ने पाकिस्तान में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है। 

Indian army Surgical Strikes

Indian army Surgical Strikes

नई दिल्ली। बांग्लादेश ने पाकिस्तान में भारतीय सेना की सीमित सैन्य कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) का समर्थन करते हुए गुरुवार को कहा कि भारत को अपनी संप्रभुता और अपनी धरती पर किसी भी हमले का जवाब देने के सभी कानूनी और अंतरराष्ट्रीय तौर पर स्वीकृत अधिकार हैं। 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सलाहकार इकबाल चौधरी ने कहा, “भारत को अपनी संप्रभुता और धरती पर किसी भी हमले का जवाब देने के सभी कानूनी और अंतरराष्ट्रीय अधिकार मिले हुए हैं।” 

चौधरी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, “यह दूसरी ओर से लंबा, लगातार जारी विवाद और उल्लंघन है। बांग्लादेश का हमेशा से मानना है कि एक देश की स्वतंत्रता और कानूनी अधिकारों की प्रभुता पर कोई भी हमला स्वीकार्य नहीं है। बांग्लादेश का मानना है कि सभी देशों को दूसरे देश की संप्रभुता का सम्मान और आदर करना चाहिए।” 

चौधरी ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत सरकार और उनके लोगों को एक पड़ोसी देश से किसी भी तरह के हमले का विरोध करने के सभी अधिकार हैं। भारतीय सेना ने बुधवार रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के खिलाफ कई हमले किए।

ट्रेंडिंग वीडियो