script

पृथ्वी के टेक्नोस्फेयर का वजन 30 हजार अरब टन :  अध्ययन रिपोर्ट

Published: Dec 03, 2016 11:19:00 am

लीसेस्टर विश्वविद्यालय ने अपने एक शोध अध्ययन में खुलासा किया है कि पृथ्वी के टेक्नोस्फेयर का वजन 30,000 अरब टन है। 

earth technosphere weigh 30 trillion tons

earth technosphere weigh 30 trillion tons

नई दिल्ली. पृथ्वी के टेक्नोस्फेयर का वजन अब 30,000 अरब टन हो गया है। इसका आकलन ब्रिटेन के लीसेस्टर विश्वविद्यालय के भूवैज्ञानिकों ने किया है। इसका खुलासा दल ने पहली बार अपने अध्ययन के जरिये किया है।



टेक्नोस्फेयर की संरचना विशाल 
अध्ययन रिपोर्ट में बताया गया है कि पृथ्वी के टेक्नोस्फेयर की संरचना बहुत विशाल है। इसकी संरचनाओं में वे सभी चीजें शामिल हैं जिनका निर्माण मानव ने इस ग्रह पर जीवित रहने के लिए किया है। टेक्नोस्फेयर में घर, कारखाने, फार्म, कंप्यूटर सिस्टम, स्मार्टफोन, सीडी से लेकर कचरे को इक_ा करने के लिए बनाये जाने वाले लैंडफिल समेत वे सारी संरचनाएं शामिल होती हैं। 


 
तेजी से हो रहा है विकसित
एंंथ्रोपोसिन रिव्यू जर्नल में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट में लीसेस्टर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मार्क विलियम्स ने कहा है कि टेक्नोस्फेयर इस ग्रह की नई चीज है। यह असाधारण तेजी से विकसित हो रही है। अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक ग्रह के टेक्नोस्फेयर का कुल वजन 30 हजार अरब टन हो गया है। इसका अर्थ है कि पृथ्वी की सतह के हर वर्ग मीटर पर 50 किलोग्राम द्रव्यमान की वस्तु रखी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो