scriptपेरू में 7.5 तीव्रता का भूकंप | Earthquake measuring 7.5 on richter scale rocks Peru | Patrika News

पेरू में 7.5 तीव्रता का भूकंप

Published: Nov 25, 2015 11:21:00 am

भूकंप का केंद्र जमीन से 602.34 किलोमीटर नीचे माना गया

Earthquake

Earthquake

लीमा। पेरू में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में कहा गया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 602.34 किलोमीटर नीचे माना गया। शुरुआत में इसे 10.5846 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 70.9656 डिग्री पश्चिम देशांतर पर माना गया।

भूकंप शाम 5.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया और इसके आने के 30 मिनट के अंदर कहीं से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील, बोलीविया, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर एवं अर्जेंटीना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

ऐसा माना जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन तल के बहुत नीचे होने और भूकंप केंद्र तेज भूकंप वाले संभावित स्थलों से दूर होने की वजह से इस भूकंप से कम ही नुकसान हुआ होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो