scriptपाकिस्तान के ईदी फांउडेशन ने मोदी की अनुदान राशि ठुकराई | Edhi Foundation refuses to accept Rs 1 crore offer by Modi | Patrika News

पाकिस्तान के ईदी फांउडेशन ने मोदी की अनुदान राशि ठुकराई

Published: Oct 27, 2015 06:46:00 pm

मोदी ने मूक-बधिर गीता की पाकिस्तान से भारत वापसी के बाद उसकी देखरेख करने वाली संस्था ईदी फाउंडेशन को आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की थी।

Modi to reward Edhi Foundation

Modi to reward Edhi Foundation

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार ईदी ने मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक करोड़ रूपये की दानराशि की पेशकश ठुकरा दी।

“ईदी फाउंडेशन” के प्रवक्ता अनवर काजमी ने बताया कि ईदी ने मोदी का आभार व्यक्त किया है और उनकी वित्तीय मदद की पेशकश को विनम्रता से ठुकरा दिया है। काजमी ने कहा कि इस संबंध में ईदी के बेटे फैजल ईदी कराची में मीडिया को संबोधित करेंगे।

मोदी ने सोमवार को मूक-बधिर गीता की पाकिस्तान से भारत वापसी के बाद उसकी देखरेख करने वाली संस्था ईदी फाउंडेशन को आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की थी। मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि ईदी परिवार ने जो कुछ भी किया, वह काफी बेशकीमती है इसलिए मुझे इस फाउंडेशन को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो