scriptजर्मनी में मुस्लिम शरणार्थी कर रहे हैं धर्मांतरण; कई क्रिश्चियन बने | In Germany, some Muslim refugees convert to Christianity | Patrika News

जर्मनी में मुस्लिम शरणार्थी कर रहे हैं धर्मांतरण; कई क्रिश्चियन बने

Published: Dec 10, 2016 07:03:00 pm

Submitted by:

ललित fulara

 जर्मनी में बड़ी तादाद में मुस्लिम शरणार्थियों के धर्मांतरण का मामला सामने आया है। 

Germany

Germany

बर्लिन। जर्मनी में बड़ी तादाद में मुस्लिम शरणार्थियों के धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां सीरिया व दूसरे देशों से से आने वाले शरणार्थियों को क्रिश्चियन बनाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक धर्मांतरण करने वाले क्रिश्चियंस की संख्या के सही-सही आंकड़े सामने नहीं आए हैं। ऐसे में इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है कि कितने मुस्लिम शरणार्थियों का धर्मांतरण किया गया है। चर्च ने खुद बयान जारी कर इस धर्मांतरण की पुष्टि की।

एक साल से मुस्लिमों को बनाया जा रहा है ईसाई
-जर्मनी में शरणार्थी मुस्लिम परिवारों को करीब एक साल से क्रिश्चियन बनाया जा रहा है।
-हालांकि, अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि इन शरणार्थियों को जोर-जबरदस्ती क्रिश्चियन जा रहा या फिर ये स्वेच्छा से धर्मांतरण कर रहे हैं।

refugees-converted-germany2.jpg


चर्च में जीसस क्राइस्ट को माना अपना ईश्वर
– रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रविवार बर्लिन चर्च में शरणार्थी सईद, वेरोनिका, फरिदा और मार्टिक क्रिशिचियन बने हैं।
– इन लोगों ने बर्लिन चर्च में स्वेच्छा से धर्मांतरण किया और जीसस की मूर्ति के सामने उन्हें अपना ईश्वर स्वीकार किया।
– क्रिश्चियन बनने वाले मार्टिन का कहना है कि वो धर्मांतरण से बेहद खुश हैं। मार्टिन ईरान का रहने वाला है। 

2015 में 900,000 मुस्लिम शरणार्थी आए जर्मनी

– मस्लिम शरणार्थी जर्मनी में पनाह पाने के लिए पिछले लंबे वक्त से ईसाई धर्म स्वीकार कर रहे हैं।
– 2015 से लेकर अब तक जर्मनी में सीरिया, ईरान व अन्य देशों से करीब 900,000 मुस्लिम शरणार्थी आए हैं।
– इनमें सबसे ज्यादा संख्या सीरियाई शरणार्थियों की है। 

शरणार्थियों के कई ग्रुप ले रहे हैं ईसाई दीक्षा
जर्मनी आने वाले शरणार्थी गुट ईसाई धर्म की दीक्षा ले रहे हैं। दक्षिणी जर्मनी के कैथोलिक चर्च के पादरी फेलिक्स गोल्डलिंग का कहना है कि उनके पास ईसाई धर्म स्वीकारने के लिए शरणार्थी मुस्लिमो की बड़ी तादाद में रिक्वेस्ट आ रही है। – वे बताते हैं कि फिलहाल वे 20 लोगों के एक शरणार्थी ग्रुप को धर्म की दीक्षा दे रहे हैं। यह भी बता दें कि पिछले साल भर से जर्मनी शरणार्थी संकट से जूझ रहा है।

सीरिया, ईरान व अफगानिस्तान के हैं ज्यादातर शरणार्थी
– फेलिक्स का कहना है कि ईसाई धर्म स्वीकारने व इसके लिए निवेदन करने वाले ज्यादातर ग्रुप सीरिया, ईरान व अफगानिस्तान से हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो