scriptभारत-इजरायल ने किया मिसाइल ‘बराक-8’ का सफल परीक्षण | India and Israel tests new Barak 8 missile to defend offshore gas rigs | Patrika News
खाड़ी देश

भारत-इजरायल ने किया मिसाइल ‘बराक-8’ का सफल परीक्षण

भारत और इजरायली सेना के साथ संयुक्त रूप से विकसित बराक-8 मिसाइल अपने पहले टेस्ट में कामयाब रही है

Nov 28, 2015 / 10:00 am

भूप सिंह

barak missile-8

barak missile-8

यरूशलम। भारत और इजरायली सेना के साथ संयुक्त रूप से विकसित बराक-8 मिसाइल अपने पहले टेस्ट में कामयाब रही है। सतह से हवा में मार करने वाली इस आधुनिक मिसाइल का पहला टेस्ट इजरायल की एक वॉरशिप पर किया गया। टेस्ट के दौरान इस मिसाइल ने एक ड्रोन पर सही निशाना साधा। मिसाइल को इजरायली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और डीआरडीओ ने मिलकर तैयार किया है।

उन्होंने कहा, प्रणाली का अगला परीक्षण इस साल दिसंबर में भारतीय नौसेना के पोत से किए जाने की संभावना है। परीक्षण के लिए भारतीय पोत आईएनएस कोलकाता का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है क्योंकि पोत पर लॉन्चर और मिसाइलों का पता लगाने के लिए रडार पहले ही तैनात किए जा चुके हैं।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई), इजरायल्स एडमिनिस्ट्रिेशन फॉर डेवलपमेंट ऑफ वेपंस एंड टेक्नोलॉजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, ल्टा सिस्टम्स, राफेल और अन्य कंपनियों द्वारा इस मिसाइल का संयुक्त रूप से विकास किया जा रहा है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) को मिसाइल उत्पादन का काम सौंपा जाएगा। शुरुआती 32 मिसाइल आईएनएस कोलकाता पर तैनात की जाएंगी।

यह हुए हैं बदलाव
पहले इसकी रेंज 70 किमी. थी जो अब बढ़ाकर 100 किमी. की गई है।
ये रेंज इस लिहाज से मायने रखती है कि अभी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विराट सहित देश के 14 जंगी जहाज बराक-1 सिस्टम पर ही काम कर रहे हैं।
इस सिस्टम की मिसाइल रेंज 9 किमी की है। ये सिस्टम 1999 की कारगिल जंग के बाद शामिल किया गया था।
इस लिहाज से 100 किमी रेंज वाले बराक-8 मिसाइल सिस्टम की भारत को तुरंत जरूरत है।
रूस से खरीदे गए भारत के सबसे बड़े जहाज आईएनएस विक्रमादित्य के पास भी ताकतवर मिसाइल कवर सिस्टम नहीं है।

ऐसे मिलेगी हमारे वॉरशिप को सिक्युरिटी
बराक-8 लॉन्ग रेंज सरफेस टु एयर मिसाइल (एलआर-एसएएम) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
इस प्रोजेक्ट को 2005 में मंजूरी दी गई थी। तब इस प्रोजेक्ट की कीमत 2606 करोड़ रुपए थी।
इसे खास तौर पर इंडियन नेवी के वॉरशिप को प्रोटेक्ट करने के लिए तैयार किया गया है।
इंडियन एयरफोर्स के लिए भी 2009 में ऐसे ही एक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी।
इसके लिए बजट था 10,076 करोड़ रुपए।

Home / world / Gulf / भारत-इजरायल ने किया मिसाइल ‘बराक-8’ का सफल परीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो