scriptग्वाटेमाला भूस्खलन में मृतकों की संख्या 152 पहुंची | Landslide in Guatemala, 152 killed | Patrika News
अफ्रीका

ग्वाटेमाला भूस्खलन में मृतकों की संख्या 152 पहुंची

ग्वाटेमाला शहर में भारी बारिश के
कारण हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 152 तक पहुंची

Oct 06, 2015 / 11:25 am

Rakesh Mishra

Landslide

Landslide

सैंटा कैटरीना पिनुला, ग्वाटेमाला। ग्वाटेमाला शहर में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 152 तक पहुंच गई है । दमकल विभाग के प्रवक्ता जुलियो सांचेज ने बताया कि नई गणना बताती है कि दुर्भाग्यवश 152 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं और करीब 300 लोग लापता हैं। बारिश के कारण बचाव कार्यों में बाधा आ रही है।



उन्होंने बताया कि हादसे में मकान इतनी गहराई में जमींदोज हुए हैं कि शवों को ढूंढना काफी चुनौतिपूर्ण है । सैंटा कैटरीना पिनुला नगर पालिका के अल कैम्बरे 2 में गुरुवार रात को भारी बारिश के कारण 125 घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए थे। राहत एवं बचाव कार्य अब भी जारी है । हजारों की संख्या में बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का भरसक प्रयास कर रहे हैं । कीचड़ और मलबे से 36 लोगों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।


Home / world / Africa / ग्वाटेमाला भूस्खलन में मृतकों की संख्या 152 पहुंची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो