scriptनेपाल में भारतीय दूतावास का वाहन जलाया,अधिकारियों ने किया खंडन | Maoists claim burning of a vehicle of indian embassy in nepal | Patrika News
एशिया

नेपाल में भारतीय दूतावास का वाहन जलाया,अधिकारियों ने किया खंडन

जिस वाहन में आग लगाई गई, वह यहां भारतीय दूतावास के परिसर में खड़ा था। हालांकि उसमें कोई भी सवार नहीं था। 

Nov 29, 2015 / 01:27 am

विकास गुप्ता

car belonging to indian embassy

car belonging to indian embassy

काठमांडू। नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने भारतीय दूतावास के एक वाहन में आग लगा दी है। पार्टी के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने भारत से नेपाल आने वाले खाद्य सामानों और अन्य आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति बाधित करने के लिए की गई नाकेबंदी के विरोध में वाहन में आग लगाई और खिड़की के शीशे तोड़ दिए हैं। जबकि पुलिस और दूतावास के अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

जिस वाहन में आग लगाई गई, वह यहां भारतीय दूतावास के परिसर में खड़ा था। हालांकि उसमें कोई भी सवार नहीं था। भारतीय दूतावास का कहना है कि यह वाहन उसके एक कर्मचारी का है।

दूतावास के अधिकारियों और पुलिस दोनों ने नेत्रा बिक्रम चंद के नेतृत्व वाले सीपीएन-माओवादी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि वाहन में किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से आग लग गई थी। सीपीएन-माओवादी ने भारत की नाकेबंदी के विरोध में रविवार को नेपाल बंद का आवाहन किया है।

Home / world / Asia / नेपाल में भारतीय दूतावास का वाहन जलाया,अधिकारियों ने किया खंडन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो