scriptअफगान अस्पताल पर हमले के लिए ओबामा ने मांगी माफी | Obama says sorry for air attack on Afghan hospital | Patrika News

अफगान अस्पताल पर हमले के लिए ओबामा ने मांगी माफी

Published: Oct 08, 2015 12:38:00 am

ओबामा ने अफगानिस्तान के
राष्ट्रपति अशरफ गनी से भी फोन पर बात कर हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख
व्यक्त किया है

Barack Obama

Barack Obama

वॉशिंगटन/काबुल। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के कुंदूज स्थित अस्पताल में हुए हवाई हमले के लिए माफी मांगी है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने बुधवार को दी। ओबामा ने मेडिसिनस सैन फं्रटीयर्स (एमएसएफ) के प्रमुख को फोन कर हमले के लिए माफी मांगी।

ओबामा ने एमएसएफ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष जोआन ली से फोन पर बात कर कहा कि जो हुआ वह एक दुखद घटना है और अमरीका इस घटना की बिना किसी भेदभाव के जांच करेगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एरनेस्ट ने बताया कि जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति जरूरी बदलाव करेंगे ताकि भविष्य में ऎसी घटनाओं को रोका जा सके। एमएसएफ ने इस बमबारी की जांच स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय समिति से करवाने की मांग की है।

ओबामा ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से भी फोन पर बात कर हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल पर अमरीकी वायु सेना द्वारा की गई बमबारी में करीब 22 मरीज मारे गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो