scriptPAK यात्री विमान PK-661 क्रैश, 3 विदेशी समेत 42 यात्री थे सवार  | Pakistan plane with passengers on board crashes | Patrika News

PAK यात्री विमान PK-661 क्रैश, 3 विदेशी समेत 42 यात्री थे सवार 

Published: Dec 07, 2016 07:06:00 pm

Submitted by:

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ PK-661 क्रैश हो गया। इसमें करीब 40 पैसेंजर सवार थे। 

PIA flight PK-661 crashes enroute to Islamabad

PIA flight PK-661 crashes enroute to Islamabad

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक यात्री विमान क्रैश ही जाने की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का विमान PK-661 क्रैश हो गया। द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसमें करीब 42 पैसेंजर सवार थे। इंजन में खराबी की वजह से हादसा हुआ। इसमें 31 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं।


– प्लेन चित्राल से करीब 3. 30 बजे निकला था। करीब 4.40 बजे इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचना था।
– लेकिन वह तय समय पर नहीं पहुंचा। प्लेन में जाने-माने सिंगर जुनैद अहमद भी फैमिली के साथ सवार हैं। चित्राल के डिप्टी कमिश्नर भी प्लेन में थे।
– प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमीन पर विमान टकराने के बाद तेज धमाका हुआ। मौके पर आग की लपटें और धुआं नजर आया।
A photo of the crash site. ─ DawnNews






कहां हुआ हादसा ? 
– रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हवेलियां के नजदीक एक गांव में हुआ। ये एबटाबाद के करीब है।
– कुछ सरकारी सूत्रों ने हादसे की वजह इंजन का फेल होना बताया है। प्लेन में तीन विदेशियों के साथ कई अफसर सवार थे। इनमें कुछ तालिबान के खिलाफ ऑपरेशन में भाग लेने वाले भी हैं।


संपर्क नहीं हुआ तो पता लगाने भेजी गई टीमें 
– संपर्क नहीं होने पर प्लेन का पता लगाने के लिए आर्मी ट्रूप्स और रेस्क्यू टीमों को भेजा गया। एबटाबाद की पहाड़ियों में प्लेन का जलता हुआ मलबा मिला है। 
– प्लेन में सवार कई पैसेंजर्स के मारने की आशंका है, हालांकि अभी ऑफिशियली इस बारे में कोई डिटेल नहीं आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो