scriptपाक स्कूलों का तालिबानी फरमान! पंजाबी पर लगाया बैन | Pakistan school chain bans Punjabi language | Patrika News

पाक स्कूलों का तालिबानी फरमान! पंजाबी पर लगाया बैन

Published: Oct 17, 2016 09:57:00 am

Submitted by:

ललित fulara

पाकिस्तान में निजी स्कूलों के एक समूह ने पंजाबी भाषा को खराब बताकर प्रतिबंध लगा दिया है। 

pak school ban punjabi

pak school ban punjabi

लाहौर। पाकिस्तान में निजी स्कूलों के एक समूह ने पंजाबी भाषा को खराब बताकर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिसूचना में स्कूल परिसर के अंदर व बाहर ‘पंजाबी’ भाषा ना बोलने की बात कही गई है। खराब भाषा को बाकायदा स्पष्ट भी किया गया है। इसमें बताया गया है कि ताने, अपशब्द, घृणा फैलाने वाले भाषण व पंजाबी ‘खराब भाषा’ की श्रेणी में आती है। 


अधिसूचना को वापस लेने और मांफी मांगने की मांग


पंजाबी भाषी कार्यकर्ता, साहित्यिक संगठनों व अभिभावकों ने इस अधिसूचना का विरोध करते हुए स्कूल प्रशासन से इसे वापस लेने की मांग की है। इसके साथ ही पंजाबी भाषी लोगों से मांफी मांगने के लिए भी कहा गया है। निजी स्कूलों के इस समूह ‘द बीकनहाउस स्कूल सिस्टम’ पर पाकिस्तान में पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी का मालिकाना हक है।

pak school child के लिए चित्र परिणाम


स्कूल व घर में ना बोले पंजाबी

 बड़ी संख्या में लोग स्कूल के इस अजीबो-गरीब अधिसूचना का विरोध कर रहे हैं। इस अधिसूचना में बच्चों व अभिभावकों को पंजाबी ना बोलने का आदेश दिया गया है। अधिसूचना के पांचवें बिन्दु में लिखा गया है कि खराब भाषा को सुबह, स्कूल परिसर व घर में बोलने की अनुमति नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो