scriptचीन में बुजुर्गों की संख्या 21 करोड़ से अधिक | Population of old people in China touches 21 crores mark | Patrika News
एशिया

चीन में बुजुर्गों की संख्या 21 करोड़ से अधिक

देश में बुजुर्गों की आबादी बढऩे से संबंधित यह रिपोर्ट चीन बीमा संघ,
सामाजिक सुरक्षा अनुसंधान और तीन अन्य संस्थानों द्वारा जारी की गई

Dec 01, 2015 / 11:42 am

जमील खान

Old People

Old People

बीजिंग। चीन में 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों की संख्या 21.2 करोड़ हो गई है। इसके साथ ही चीन बुजुर्गों की सर्वाधिक आबादी वाला देश हो गया है। ‘पीपुल्स डेली’ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बुजुर्गों की आबादी बढऩे से संबंधित यह रिपोर्ट चीन बीमा संघ, सामाजिक सुरक्षा अनुसंधान और तीन अन्य संस्थानों द्वारा जारी की गई।

विशेषज्ञों का कहना है कि देश में तेजी से बढ़ रही बुजुर्ग आबादी की वजह से चीन को अपनी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली में सुधार और अनुपूरक बीमाओं को बढ़ावा देकर बहुस्तरीय बुजुर्ग सुरक्षा प्रणाली के निर्माण की जरूरत है, ताकि अधिक उम्र के सभी लोगों की सही तरीके से देखभाल हो सके।

Home / world / Asia / चीन में बुजुर्गों की संख्या 21 करोड़ से अधिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो