scriptसीरिया में अमरीका नीत गठबंधन सेना को मदद देता रहेगा रूस | Russia will support USA lead NATO alliance against ISIS in Syria | Patrika News

सीरिया में अमरीका नीत गठबंधन सेना को मदद देता रहेगा रूस

Published: Nov 27, 2015 10:14:00 am

रूस ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी संघर्ष में अमरीका की अगुवाई वाली गठबंधन सेना का आगे भी साथ देने का वादा किया है

Bladimir Putin

Bladimir Putin

मास्को। रूस ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी संघर्ष में अमरीका की अगुवाई वाली गठबंधन सेना का आगे भी साथ देने का वादा किया है लेकिन साथ ही सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अगर उसके विमान को मार गिराने जैसी घटना दोबारा घटी तो सहयोग की यह भावना संकट में पड़ जायेगी।

क्रेमलिन में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओल्लांद के साथ हुई बातचीत के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम अमरीका नीत गठबंधन सेना का सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन हमारे विमान को गिराए जाने और हमारे जवानों की मौत जैसी घटनाएं पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। हम इस विश्वास के साथ सहयोग कर रहे हैं कि आगे इसे दोहराया नहीं जाएगा। और अगर ऐसा हुआ तो हमें किसी भी व्यक्ति, किसी गठबंधन या किसी देश के साथ सहयोग करने की कोई जरूरत नहीं होगी।’

पुतिन ने अपना विमान गिराये जाने की तुर्की की हरकत को नागवार बताते हुए कहा कि यह घटना विश्वासघात है और इसे एक ऐसे देश ने अंजाम दिया, जिसे रूस अपना मित्र मानता था। हालांकि उन्होंने कहा कि वह रूस की सेना को फ्रांस की सेना के सहयोग बढ़ाने का आदेश देंगे। दोनों देशों की सेनाएं आपस में खुफिया जानकारियां भी साझा करेंगी। पुतिन ने कहा, ‘मैंने ओल्लांद से यह चर्चा की कि हमें किन इलाकों को चिन्हित करके उस पर हमला करेंगे और किन जगहों पर हमला करने से हमें बचाना होगा। विभिन्न मुद्दों पर किस तरह जानकारियां साझा की जाएंगी और किस तरह हम लड़ाई में एक दूसरे का सहयोग करेंगे।’

उन्होंने बताया कि अमरीका नीत गठबंधन सेना के साथ जारी सहयोग के तहत रूस की सेना ने इस सप्ताह गिराए गए विमान की उड़ान योजना साझा कर दी हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने अमरीका के साथ यह जानकारी क्यों साझा की। अमरीका या तो अपने सहयोगियों के कामों को नियंत्रित नहीं कर रहा या वह इस सूचनाओं को लीक कर रहा है।’


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो