scriptदोस्त की हत्या के जुर्म में सऊदी अरब के शहजादे की दी गई मौत की सजा | Saudi Arabia: Prince executed for murder | Patrika News

दोस्त की हत्या के जुर्म में सऊदी अरब के शहजादे की दी गई मौत की सजा

Published: Oct 19, 2016 10:06:00 am

Submitted by:

ललित fulara

सऊदी अरब ने हत्या के जुर्म में शाही खानदान के प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को मौत की सजा दी है।

Saudi Arabia

Saudi Arabia

रियाद। सऊदी अरब ने हत्या के जुर्म में शाही खानदान के प्रिंस तुर्की बिन सऊद अल-कबीर को मौत की सजा दी है। गृह मंत्रालय ने अपने एक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बिन सऊद को मंगलवार को मौत की सजा दी गई है। सऊद अल-कबीर को राजधानी रियाद में मौत की सजा दी गई।


अल-कबीर पर सऊदी नागरिक आदिल अल-मोहम्मद की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। बताया जा रहा है कि कबीर 134वें नागरिक थे जिन्हें मौत की सजा दी गई है। 2014 में खबर आई थी कि रियाद की एक अदालत ने अपने दोस्त की हत्या के जुर्म में एक अनाम शहजादे को मौत की सजा सुनाई। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने खून के बदले पैसे लेने और समझौता करने के पेशकश को ठुकरा दिया था। उन्होंने न्याय की मांग की थी इसके बाद बिन सऊद अल-कबीर को मौत की सजा सुनाई गई। उनको तीन साल पहले दोषी करार दिया गया था।


ट्रेंडिंग वीडियो