scriptअसफल हो गया स्पेस एक्स रॉकेट का प्रक्षेपण  | Spacex falcon 9 rocket explodes minutes after launch | Patrika News
अमरीका

असफल हो गया स्पेस एक्स रॉकेट का प्रक्षेपण 

मानवरहित स्पेसएक्स फाल्कन-9 रॉकेट का प्रक्षेपण असफल हो गया । लांचिंग के मात्र दो मिनट बाद ही विस्फोट हो गया। 

Jun 29, 2015 / 01:15 am

विकास गुप्ता

Spacex falcon 9 rocket

Spacex falcon 9 rocket

केप केनवेरेल (फ्लोरिडा)। फ्लोरिडा के केप केनवेरेल एयर फोर्स केंद्र से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजे जा रहे मानवरहित स्पेसएक्स फाल्कन-9 रॉकेट का प्रक्षेपण असफल हो गया । लांचिंग के मात्र दो मिनट बाद ही विस्फोट हो गया। नासा ने इस हादसे की पुष्टि की है। यह हादसा कैसे हुआ इसका पचा नहीं चल सका है। 

नासा के कमांडर जॉर्ज डिलर ने बताया कि रॉकेट पूरी तरह नष्ट हो चुका है। इसे रूटीन कार्गो मिशन के तहत स्पेस भेजा जा रहा था। इस बात की जानकारी मिली है कि रॉकेट के जरिए स्पेस स्टेशन में दो टन सामान भेजा जा रहा था, लेकिन यह लॉन्च होने के कुछ ही देर बाद विस्फोट के साथ तबाह हो गया। नासा की टीम घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। माना जा रहा है कि यह हादसा लॉन्चिंग के वक्त किसी गड़बड़ी के कारण हुआ है। यह मानवरहित रॉकेट था।

Hindi News/ world / America / असफल हो गया स्पेस एक्स रॉकेट का प्रक्षेपण 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो