scriptअमरीका में 1999 के बाद आत्महत्या की दर बढ़ी | Suicide rate in America rises after 1999 | Patrika News
अमरीका

अमरीका में 1999 के बाद आत्महत्या की दर बढ़ी

मुख्य अध्ययनकर्ता सैली कार्टिन ने बताया, साल 1999 के बाद से आत्महत्या की दर लगातार बढ़ी है

Apr 23, 2016 / 10:24 pm

जमील खान

suicide

suicide

वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका में साल 1999 से 2014 के बीच आत्महत्या की दर में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आत्महत्या करने वाले इस समूह में 10 से लेकर 74 वर्ष आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटिस्टिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 में प्रति 1,00,000 में से 13 व्यक्तियों ने आत्महत्या की, जबकि साल 1999 में यह आंकड़ा प्रति 1,00,000 पर 10.5 व्यक्तियों का था।

मुख्य अध्ययनकर्ता सैली कार्टिन ने बताया, साल 1999 के बाद से आत्महत्या की दर लगातार बढ़ी है। उनका कहना है कि साल 1999 के बाद से साल 2006 तक आत्महत्या की दर में प्रति वर्ष एक प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई, जबकि साल 2006 से 2014 तक यह वृद्धि दर दो प्रतिशत रही। रिपोर्ट के अनुसार, पुरुषों की तुलना में महिलाओं के बीच आत्महत्या की दर में तेजी से वृद्धि हुई है, लेकिन अब भी 2014 में आत्महत्या करने वाले पुरुषों की संख्या अधिक है।

Home / world / America / अमरीका में 1999 के बाद आत्महत्या की दर बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो