scriptसीरिया में विद्रोहियों ने रूसी दूतावास पर दागे रॉकेट | Syria: Rockets hit Russian embassy in Damascus | Patrika News
एशिया

सीरिया में विद्रोहियों ने रूसी दूतावास पर दागे रॉकेट

रूस के विदेश मंत्री सरगई लैवरोव ने इसे आतंकी घटना करार दिया है

Oct 13, 2015 / 07:48 pm

जमील खान

Russian Embassy

Russian Embassy

दमिश्क। सीरिया की राजधानी में स्थित रूसी दूतावास पर मंगलवार को आतंकी संगठनों ने मोर्टार से हमले किए। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दूतावास पर मोर्टार का गोला उस समय गिरा, जब सीरिया में मॉस्को के सैन्य हस्तक्षेप की प्रशंसा में समर्थक दूतावास में एकत्रित हुए थे।

हालांकि, यह नहीं पता नहीं चल पाया कि कोई जनहानि हुई या नहीं। रूस के विदेश मंत्री सरगई लैवरोव ने इसे आतंकी घटना करार दिया है। सूत्रों के अनुसार, जिस वक्त ये हमले हुए, उस वक्त दूतावास के पास करीब 300 लोग इकट्ठा थे।

विद्रोहियों ने पूर्व में भी दूतावास को निशाना बनाया है, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि मंगलवार को हुआ हमला लोगों को निशाना बनाकर किया गया था या नहीं।

रूस ने बार-बार इस कहा है कि वह आतंकी संगठन, इस्लामी स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में सीरिया का समर्थन करता है। उसने यह भी कहा है कि मॉस्को का मुख्य मकसद आतंकवाद से लड़ाई है।

Home / world / Asia / सीरिया में विद्रोहियों ने रूसी दूतावास पर दागे रॉकेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो