script

अमरीकी मरीन के कुत्ते को मिला सर्वोच्च पुरस्कार

Published: Apr 06, 2016 08:37:00 pm

लक्का ने पिछले छह सालों में अमरीकी सेना के साथ इराक और अफगानिस्तान में 400 से ज्यादा लड़ाइयों में अपनी सेवाएं दी है

US Marine Dog

US Marine Dog

वॉशिंटन। अमरीकी मरीन सेवा के जर्मन शेफर्ड नस्ल के एक कुत्ते को सैन्य सेवा से संबंधित दुनिया के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। लक्का नामक इस कुत्ते को अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम सूंघने के दौरान हुए विस्फोट में अपना पैर गंवाना पड़ा था।

लक्का ने पिछले छह सालों में अमरीकी सेना के साथ इराक और अफगानिस्तान में 400 से ज्यादा लड़ाइयों में अपनी सेवाएं दी है। लक्का ने पीपल्स डिसपेंसरी फॉर सिक एनिमल (पीडीएसए) डिकिन मेडल लंदन के वेङ्क्षलगटन बराक्स में ग्रहण किया। लक्का इस पुरस्कार को पानेवाला पहला मरीन कुत्ता है, जिसे दुनिया भर में जानवरों को दिए जानेवाले पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार माना जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो