scriptआज इस तरह करें गणेशजी का विसर्जन, पूरे साल घर में बरसेगी लक्ष्मी | How to do Ganesh Visarjan | Patrika News

आज इस तरह करें गणेशजी का विसर्जन, पूरे साल घर में बरसेगी लक्ष्मी

Published: Sep 15, 2016 09:42:00 am

शास्त्रानुसार सही विधि से गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने से घर में लक्ष्मी की कृपा होती है

anant chaturdashi

anant chaturdashi

आज अनंत चतुर्दशी मनाई जा रही है। इसी दिन गणेशोत्वस का समापन कर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। शास्त्रानुसार सही विधि से गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने से घर में लक्ष्मी की कृपा होती है और व्यक्ति को धन, धान्य तथा समस्त प्रकार की सुख, संपत्तियां प्राप्त होती हैं। गणेश विसर्जन की विधि इस प्रकार है-

ये भी पढेः गणेशजी के इन उपायों से चमक उठेगी आपकी किस्मत, आज ही आजमाएं

ये भी पढेः एक रुपए के इस टोटके से चुटकी बजाते ही होते हैं सारे काम, दूर होती है पैसे की तंगी
 
गणेश विसर्जन की विधि
घर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा की षोडशोपचार पूजा-आरती करें। तत्पश्चात गणेशजी की मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाकर 21 दूर्वा (दूब) दल अर्पण करें। दूब चढ़ाते समय निम्न मंत्रों का जाप करें-

ॐ गणाधिपतयै नम:
ॐ उमापुत्राय नम:
ॐ विघ्ननाशनाय नम:
ॐ विनायकाय नम:
ॐ ईशपुत्राय नम:
ॐ सर्वसिद्धप्रदाय नम:
ॐ एकदन्ताय नम:
ॐ इभवक्त्राय नम:
ॐ मूषकवाहनाय नम:
ॐ कुमारगुरवे नम:

उन्हें यथासंभव 5, 11 या 21 लड्डूओं का भोग लगाएं। इनमें से चौथाई हिस्सा प्रतिमा के बाद रखें तथा चौथाई हिस्सा ब्राह्मणों को दान कर दें। बचे हए लड्डुओं को प्रसाद के रूप में वितरित कर दें।

ये भी पढेः रात को सोते समय करें ये काम, जिंदगी भर करेंगे ऐश

ये भी पढ़ेः नवरात्रि में इन टोटकों को करने से ऐश होते हैं, लेकिन इन सावधानियों का रखें ध्यान

इसके बाद गणेशजी का आरती उतार उन्हें निकट के किसी पवित्र सरोवर या तालाब में विसर्जित कर दें। विसर्जन करते हुए निम्न मंत्र बोलें-

यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥
 
विसर्जन के शुभ मुहूर्त
घर-

सुबह 06:20 से 07:50 बजे तक
दोपहर 01:50 से 03:20 बजे तक
 
पांडाल और ऑफिस –

दोपहर 12:20 से 01:50 बजे तक
सुबह 10:50 से दोपहर 12:20 बजे तक
शाम 04:50 से 6:15 बजे तक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो