scriptहाजिरी में आगे, बिल पेश करने में जीरो रहे सांसद महेश शर्मा | Report card of Gautam buddha nagar MP Dr Mahesh Sharma | Patrika News
नोएडा

हाजिरी में आगे, बिल पेश करने में जीरो रहे सांसद महेश शर्मा

2008 में अस्तित्व में आए गौतमबुद्ध नगर से पहली बार 2009 चुनाव हारने के बाद दोबारा 2014 फिर 2019 में यहां से सांसद चुने गए महेश शर्मा का रिपोर्ट कार्ड बताता है कि उन्होंने सदन में 83% अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 6 सवाल पूछे और चार डिबेट में हिस्सा लिया।

नोएडाMay 02, 2024 / 07:18 pm

Janardan Pandey

mahesh sharma
महेश शर्मा ने 2009 के लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर से अपनी किस्मत आजमाई लेकिन बसपा के सुरेंद्र नगर के हाथों 16 हज़ार वोटों से इन्हें मात खानी पड़ी। साल 2009 के आम चुनाव में हार का सामना करने के बाद भाजपा ने एक बार फिर महेश शर्मा पर भरोसा जताते हुए इन्हें 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नोएडा सीट से उतारा । जिसमें इन्होंने बसपा के ओमदत्‍त शर्मा को करीब 77 हज़ार वोटों से हराकर नोएडा के पहले विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त किया ।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में महेश शर्मा फिर गौतम बुद्ध नगर सीट से उतरे इस बार उन्होंने सपा के नरेंद्र भाटी को 80 हजार वोटो से हराकर संसद में अपना स्थान पक्का किया। साल 2014 से 2019 तक महेश शर्मा ने केंद्र सरकार के नागरिक उद्यान मंत्रालय, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय संभाला। साल 2019 में यह दोबारा गौतम बुद्ध नगर से चुनकर संसद पहुंचे ।

महेश शर्मा की सदन में हाजिरी राष्ट्रीय औसत से 4% ज्यादा

कार्यकाल 2019 से 2024
सदन में उपस्थिति 83% ।
राष्ट्रीय उपस्थित औसत से 4% ज्यादा उत्तर प्रदेश उपस्थिति औसत के बराबर
सदन में सांसदो के राष्ट्रीय उपस्थित औसत 79%
उत्तर प्रदेश के सांसदों की उपस्थिति का औसत 83% प्रतिशत

सांसद ने 9.50 करोड़ में से 7.50 करोड़ खर्च किए

संसदीय क्षेत्र के लिए प्रस्तावित बजट 17 करोड़
9.5करोड़ बजट आवंटित हुआ।
मौजूदा सांसद ने 8.57 करोड़ रुपये खर्च किए।
93 लाख खर्च होना अभी बाकी है।

महेश शर्मा ने अपने कार्यकाल में 6 सवाल पूछे

कार्यकाल दिसंबर 2021 से मानसून सत्र 2023
महेश शर्मा ने केेवल 6 सवाल पूछे
सदन में सांसदों के सवाल पूछने का राष्ट्रीय औसत 210 है।
उत्तर प्रदेश के सांसदों के सवाल पूछने का औसत 151 है ।
माननीय सांसद इस औसत से काफी पीछे नजर आते हैं ।

चार बहसों में हिस्सा लिया

कार्यकाल 2019 से 2024
4 डिबेटों में हिस्सेदारी
सदन के डिबेट में उपस्थिति का राष्ट्रीय औसत 46.7
उत्तर प्रदेश के सांसदों का औसत 62.1 है ।

डिबेट के मुद्दे


नोएडा के घर खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग
केंद्रीय बजट 2022-2023 नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान मांग संख्या 8
नोएडा गौतमबुद्ध नगर में केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता के संबंध में
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक, 2019

प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने के मामले में फिस्सड्डी साबित हुए महेश शर्मा

कार्यकाल 2019 से 2024
एक भी प्राइवेट मेंबर बिल पेश नहीं किया
प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का राष्ट्रीय औसत 1.5,
उत्तर प्रदेश के सांसदों का औसत 1.3 है।
(इस स्टोरी के शोध कार्य में रागिनी राय ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं।)

Home / Noida / हाजिरी में आगे, बिल पेश करने में जीरो रहे सांसद महेश शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो