scriptपीबीएल-3 : ओलपिंक चैंपियन मारिन की जीत ने हैदराबाद को दिलाया फाइनल का टिकट | PBL-3: carolina marin stars as hyderabad hunters reach the final | Patrika News

पीबीएल-3 : ओलपिंक चैंपियन मारिन की जीत ने हैदराबाद को दिलाया फाइनल का टिकट

locationनई दिल्लीPublished: Jan 12, 2018 10:20:07 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

ओलपिंक में स्वर्ण पदक जीतने वाली कैरोलिना मरिन ने अहम मैच में जीत दर्ज करते हुए हैदराबाद को फाइनल में पहुंचा दिया।

marin

नई दिल्ली। प्रीमियर बैडमिंटन लीग में शुक्रवार को खेले गए एक अहम मैच में मौजूदा ओलपिंक चैंपियन कैरोलिना मारिन ने जीत दर्ज करते हुए अपनी टीम हैदराबाद हंटर्स को फाइनल का टिकट दिला दिया। विश्व रैंकिंग में नंबर चार पर काबिज मारिन ने गॉचीवॉली स्टेडियम में वर्ल्ड नम्बर-3 दिल्ली डैशर्स की सुंग जी ह्यून को हराते हुए अपनी टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी। मारिन ने यह रोमांचक मैच 12-15, 15-10, 15-9 से जीता। अब अगर दिल्ली की टीम बाकी बचे दो मैच (पुरुष एकल और पुरुष युगल) जीत भी जाती है तो भी वह फाइनल में नहीं पहुंच सकेगी।

पहला गेम ह्यून के नाम रहा
ह्यून के खिलाफ मारिन की जीत आसान नहीं रही। पहले गेम में ह्यून ने अच्छी शुरुआत की और 2-0 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन मारिन ने जल्द ही 2-2 की बराबरी कर ली। इसके बाद ह्यून ने स्कोर 2-3 किया और फिर मारिन ने 3-3 कर दिया। इसके बाद ह्यून ने आगे निकलते हुए स्कोर 7-3 कर दिया। यहां मारिन ने एक अंक लिया लेकिन फिर ह्यून ने एक अंक लेते हुए 8-4 की बढ़त के साथ ब्रेक लिया। ब्रेक के बाद भी ह्यून ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखते हुए एक समय 11-6 की बढ़त बना रखी थी लेकिन इसके मारिन ने दो अंक लेते हुए स्कोर 8-11 कर दिया। फिर ह्यून ने एक अंक लिया लेकिन इसके बाद मारिन ने वापसी करते हुए एक समय स्कोर 12-14 कर दिया और फिर लगा कि मारिन इस मैच में वापसी कर लेंगी लेकिन अंतत: ह्यून ने एक बड़े अंक के साथ यह गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में मरिन ने जीत से की वापसी
दूसरे गेम में मारिन ने आक्रामक शुरुआत करते हुए एक समय 5-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन ह्यून ने भी वापसी करते हुए स्कोर 3-5 कर दिया लेकिन मारिन ने फिर वापसी की और स्कोर 7-5 कर दिया। इसके बाद ह्यून ने स्कोर 6-7 किया लेकिन मारिन ने एक अंक लेते हुए बढ़त के साथ ब्रेक लिया। ब्रेक के बाद भी मारिन ने अपना वर्चस्व कायम रखा और यह गेम 15-10 से अपने नाम किया और मैच को तीसरे गेम में लेकर गईं।

तीसरे गेम में मिली आसान जीत
तीसरे और निर्णायक गेम में भी मारिन ने अपना मनोबल ऊंचा रखा और ब्रेक तक 8-3 की बढ़त ले ली। इस गेम में अब तक ह्यून खुलकर सामने नहीं आ सकीं थीं। मारिन ने ब्रेक के बाद भी लगातार अंक बटोरे और ह्यून को 15-9 से हार पर मजबूर किया। दिन के पहले मिश्रित युगल मुकाबले में हैदराबाद के पिया जेबिदिया बेर्नादेथ और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी का सामना दिल्ली की अश्विनी पोनप्पा और ब्लादिमीर इवानोव की जोड़ी से हुआ, जिसमें पोनप्पा और इवानोव ने 15-13, 10-15, 10-15 से हराकर अपनी टीम को एक अंक दिलाया।

पुरुष युगल का मैच भी हारी दिल्ली
दूसरा मुकाबला पुरुष युगल रहा और यह दिल्ली के लिए ट्रम्प मैच था लेकिन दिल्ली की टीम यह मैच हार गई। हैदराबाद के लिए बी. साई प्रणीथ कोर्ट पर थे जबकि दिल्ली के लिए तियान होवेई ने चुनौती पेश की और प्रणीथ ने यह मैच 15-9, 15-8 से जीतते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। ट्रम्प मैच हारने के कारण दिल्ली को एक अंक का नुकसान हुआ। इस तरह पोनप्पा और इवानोव ने जो अंक बनाए थे, उसे होवेई ने गंवा दिया। दूसरी ओर, प्रणीथ ने अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया, जबकि पहले मैच के बाद उनकी टीम 0-1 से पीछे थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो