scriptअब आधार बनेगा आपके जीवन का आधार | Now the basis will be the foundation of your life | Patrika News

अब आधार बनेगा आपके जीवन का आधार

locationपालीPublished: Sep 13, 2017 11:55:00 am

Submitted by:

rajendra denok

-अब आधार के अंकों में सिमटेगा पानी का गणित
-हर उपभोक्ता को जलदाय विभाग में जमा करवानी होगी आधार कार्ड की प्रतिलिपि

aadhar card

Aadhaar card will be built in the office

पाली.

आपके पास आधार कार्ड है तो भविष्य में आपको पीने का पानी मिलेगा। आपने अब तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो जलदाय विभाग भविष्य में आपको पीने के पानी से वंचित कर सकता है। राज्य सरकार के आयोजना विभाग के निर्देश पर जलदाय विभाग ने अब प्रदेश के जल उपभोक्ताओं के लिए आधार पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। इस आदेश के तहत जल उपभोक्ताओं को अब नजदीकी विभागीय कार्यालय में अपना आधार संख्या खाते से लिंक करवाना होगा। केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों आधार कार्ड को सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना है। एेसे में अब जलदाय विभाग आधार कार्ड की अनिवार्यता कर सभी उपभोक्ताओं की कुंडली बनाना चाहता है। आधार कार्ड को जल उपभोक्ताओं के खातों से लिंक कराने के बाद पूरे प्रदेश के जल उपभोक्ताओं का हिसाब-किताब एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगा।
नए उपभोक्ताओं के लिए भी जरूरी

नए व्यक्तिगत जल कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को भी अब आधार संख्या आवश्यक रूप से प्रस्तुत करनी होगी। जिस उपभोक्ता के पास आधार नम्बर नहीं है, उन्हें कुछ रियायत दी गई है। उन्हें आधार कार्ड बनवाने के पहले चरण में मिलने वाली रसीद के साथ उन्हें नौ तरह के दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज की प्रतिलिपि नजदीकी विभागीय कार्यालय में जमा करवानी होगी। एेसे उपभोक्ता, जिन्होंने अब तक आधार पंजीयन नहीं करवाया है उन्हें राज्य सरकार द्वारा स्थापित नजदीकी स्थाई आधार नामांकन केन्द्र पर जाकर आधार पंजीकरण करवाना होगा। एेसे आवेदकों को जिन्होंने अब तक आधार पंजीकरण करवा लिया है और जिन्हें अब तक आधार संख्या नहीं मिली है, उन्हें नए कनेक्शन के लिए पहचान सम्बंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इसमें राज्य सरकार ने पासपोर्ट, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, महानरेगा का जॉब कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वतंत्रता सैनानी का फोटो कार्ड, राज्य सरकार द्वारा जारी विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र अथवा राज्य या केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी प्रमाण पत्र को दस्तावेज के रूप में शामिल किया है।
हां, आदेश आया है…

जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता (शहरी एवं एनआरडब्ल्यू) आईडी खान ने हाल ही में परिपत्र जारी कर सभी जल उपभोक्ताओं के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू की है। जल्द ही सभी जल उपभोक्ताओं के आधार क्रमांक उनके जल खातों से लिंक किए जाएंगे।
-हरिराम चौधरी, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग पाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो