16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर से होते हैं सबसे ज्यादा अश्लील मैसेज-कॉल

प्रदेश स्तरीय महिला हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के मामले में भोपाल पहले जबलपुर दूसरे और ग्वालियर आखिरी पायदान पर हैं।

3 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Jan 27, 2016

भोपाल। राजधानी में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में मोबाइल संबंधी शिकायतें सबसे ज्यादा हैं। भोपाल में अश्लील मैसेज और कॉल की सबसे ज्यादा शिकायतें हैं। ये शिकायतें महिला हेल्पलाइन 1090 पर पहुंच रहीं हैं। प्रदेश स्तर की महिला हेल्पलाइन में भोपाल के बाद जबलपुर और ग्वालियर का नम्बर है।

मोबाइल संबंधी शिकायतों में फोन पर परेशान करना, अश्लील मैसेज भेजना। इसके बाद पारिवारिक कलह और थाने में शिकायत करने के बाद निराकरण न होने वाली शिकायतों का अंबार है। मोबाइल संबंधी शिकायतों में 90 प्रतिशत तक निराकरण हो जाता है, लेकिन पारिवारिक शिकायतों में कई बार फरियादी से लेकर पुलिस को पापड़ बेलने पड़ जाते हैं। पारिवारिक शिकायतों में पुलिस को दिक्कत तब होती है, जब पीडि़ता शिकायत के बाद मुकर जाती है।

womens helpline

बी-कॉम की छात्रा को मनचला कर रहा था परेशान
पुराने शहर के गौतमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बीकॉम की छात्रा निजी कॉलेज में पढ़ती है। 15 दिन पहले छात्रा ने एक बार चाचा को फोन लगाया, फोन किसी दूसरे को लग गया, जिस नंबर पर फोन लगा, उसके बाद वह मजनूं छात्रा को फोन और मैसेज कर परेशान करने लगा। हद तब हुई, जब मजनूं ने छात्रा को अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिए। बदनामी से बचने छात्रा ने हेल्पलाइन 1090 पर शिकायत की। शिकायत के कुछ घंटे बाद मजनूं सलाखों के पीछे पहुंच गया।

womens helpline 1

मेरे पति को पुलिस गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही
यह बात राजधानी के ग्रामीण थाना क्षेत्र से जुड़े एक गांव की है। करीब एक महीने पहले एक नवविवाहिता ने 1090 पर शिकायत की थी कि उसका पति और ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं। वह पति के साथ अलग रहना चाहती है, लेकिन उसका पति अपने घरवालों की मर्जी के अनुसार चलता है। शिकायत के बाद संबंधित थाना पुलिस ने उस नंबर पर फोन किया, तो नवविवाहिता का फोन नंबर बंद मिला। अगले दिन नवाविवाहिता ने 1090 पर फिर से फोन किया, इस बार नवविवाहिता ने कहा कि मैंने शिकायत की फिर भी पुलिस मेरे पति को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही। इसके बाद पुलिस फोन नंबर के आधार पर नवविवाहिता के घर का पता खोजती हुई उसके घर पहुंची तो पता चला कि दोनों की रजामंदी हो गई।

यहां से आती हैं सबसे ज्यादा शिकायतें
राजधानी के ग्रामीण थाना क्षेत्र बिलखिरिया, गुनगा, नजीराबाद, बैरसिया, खजूरी सड़क, सूखीसेवनियां, परवलिया, मिसरोद, इन थाना क्षेत्रों से पारिवारिक और घरेलू समस्याओं से जुड़ी शिकाएतें आती हैं। पुराने शहर के गौमनगर, पिपलानी, हबीबगंज, अशोका गार्डन, कोहेफिजा, एमपी नगर, थाना क्षेत्रों से मोबाइल और छेडख़ानी संबंधी शिकायतें आती हैं।

इनका कहना है-
कुछ स्तर तक महिला हेल्पलाइन 1090 नंबर का ग्रामीण इलाकों में इतना पता नहीं है। कई बार ग्रामीणों इलाकों से आने वाले फोन में भाषा की दिक्कत होती है, लेकिन उसे समझ लिया जाता है। दिक्कत तब सबसे ज्यादा होती है, जब शिकायत के बाद फोन बंद कर दिया जाता है। फिर शिकायत प्रदेश भर में किसी भी जिले से आए, उसका निराकरण किया जाता है। अब डायल 100 शुरू होने से महिलाओं की शिकायतों में कुछ और कमी आ आएगी।
- सुनीता कार्नेलियस, महिला हेल्पलाइन 1090 प्रभारी

पिछले तीन साल से अब तक के आंकड़े
- महिला हेल्पलाइन 1090 की शुरुआत जनवरी 2013 में हुई थी।
- 2013 में प्रदेश भर से शिकायतों का आंकड़ा 14962 था।
- 2104 में 23340 पहुंच गया।
- 2015 में जनवरी से अब तक कुल 20250 शिकायतें आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें

image