scriptLok Sabha Elections 2024 : जयपुर में 56 तरह की सामग्री लेकर आज रवाना होंगे मतदान दल | Lok Sabha Elections 2024: Polling teams will leave for Jaipur today with 56 types of material | Patrika News
जयपुर

Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर में 56 तरह की सामग्री लेकर आज रवाना होंगे मतदान दल

Jaipur Lok Sabha Seat Elections : जयपुर में गुरुवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से दो पारियों में 4 हजार 213 मतदान दलों की रवानगी होगी।

जयपुरApr 18, 2024 / 10:12 am

Omprakash Dhaka

Rajasthan Lok Sabha Elections Jaipur Lok Sabha seat Voting material Polling Station EVM-VVPAT
Jaipur Lok Sabha Seat : जयपुर में गुरुवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से दो पारियों में 4 हजार 213 मतदान दलों की रवानगी होगी। जयपुर शहर सीट में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 85 और जयपुर ग्रामीण सीट में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।
पहली पारी के दल प्रातः 7 से 10 बजे तक और द्वितीय पारी के मतदान दल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रवाना होंगे। मतदान दल पोलिंग स्टेशन के लिए ईवीएम, वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर रवाना होंगे। बैग में सुई-धागा से लेकर माचिस मोमबत्ती तक दी गई है। चुनाव सामग्री के बैग में 56 तरह के आइटम्स के साथ मेडिकल किट शामिल हैं।

यह रहेगी रवानगी की व्यवस्था

भवानी निकेतन कॉलेज से प्रथम पारी में चौमूं, फुलेरा, झोटवाड़ा के मतदान दल और द्वितीय पारी में आमेर, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स के मतदान दल रवाना होंगे। वहीं, जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से प्रथम पारी में कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल और द्वितीय पारी में जमवारामगढ़, हवामहल, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे। राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में बगरू, किशनपोल और चाकसू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल व द्वितीय पारी में सांगानेर, आदर्श नगर व मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे।

Home / Jaipur / Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर में 56 तरह की सामग्री लेकर आज रवाना होंगे मतदान दल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो