scriptऐसे बनाएं अपने बेडरूम को कम्फर्ट जोन, खर्चा नहीं होगा और सुंदर भी लगेगा | Patrika News
रिलेशनशिप

ऐसे बनाएं अपने बेडरूम को कम्फर्ट जोन, खर्चा नहीं होगा और सुंदर भी लगेगा

2 Photos
6 years ago
1/2

कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो बेडरूम को अलग लुक देकर इसका अधिकतम उपयोग किया जा सकता है। आरामदायक होना बेडरूम की पहली शर्त है। इसी आधार पर इसकी डेकोर थीम तय की जाती है। बेडरूम में आमतौर पर हल्के रंग इस्तेमाल किए जाते हैं। यदि वॉल पेपर लगा रहे हैं तो उसमें बहुत अधिक डिजाइन नहीं होने चाहिए। बेड के हेडबोर्ड पर खास ध्यान दें। इसमें कई ऑप्शन हैं, जैसे-वुडन, कुशन और पैनल। कुशन का समझदारी से उपयोग करें। सॉफ्ट कुशन, थ्रो कुशन और एक्स्ट्रा कुशन लग्जरी और कम्फर्ट की फीलिंग देते हैं।

2/2

लाइटिंग ऐसी हो जो सॉफ्ट हो और सुकून देने वाली हो। इससे आपकी दिनभर की थकान दूर होने में मदद मिलेगी। बेड स्टोरेज, साइड टेबल और नाइट बोर्ड की डिटेल पर भी ध्यान देना चाहिए। बेड स्टोरेज में ड्रॉअर स्टोरेज या फिर टॉप ओपन स्टोरेज चलन में हैं, जिनमें हाइड्रोलिक हिन्ज लगाने पर इन्हें उठाना आसान हो जाता है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.