scriptगन्ने जूस की मशीन और कार वाशिंग की मोटरें चोरी | Patrika News
श्री गंगानगर

गन्ने जूस की मशीन और कार वाशिंग की मोटरें चोरी

सदर पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे, दो अज्ञात चोरों ने की वारदात

श्री गंगानगरApr 30, 2024 / 12:00 am

surender ojha

  • सदर पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे, दो अज्ञात चोरों ने की वारदात
    श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ बाइपास से पदमपुर बाइपास के बीच राधा स्वामी डेरे के मुख्य गेट के सामने गन्ने की जूस मशीन और कार वांशिंग की तीन मोटरें आदि सामान चोरी होने की वारदात हो गई। दुकानदार 3 ए छोटी सद़भावनानगर निवासी अनिल पुत्र कृष्णलाल ने सदर थाने में परिवाद दिया। इसमें बताया कि उसने पन्द्रह मार्च को राधा स्वामी डेरे के सामने गन्ने की जूस और मिस्टर कार वाशिंग सैंटर खोला था लेकिन शनिवार रात करीब बारह बजे दो अज्ञात चोरों ने उसकी जूस की दुकान पर लगी मोटरें, कार वाशिंग की तीन मोटरें, वैक्यूम क्लीनर और फॉम वॉश की मोटरें आदि करीब एक लाख रुपए का सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया। जूस की मशीन के कलपुर्जे तक उतारकर ले गए। उसे जब तक सूचना मिली तब तक यह सामान चोरी हो चुका था। इस संबंध में सदर थाने में एएसआई धर्मवीर मीणा ने मौका मुआयना भी किया। वहीं क्रिस्टल पॉम मैरिज पैलेस और अन्य बिल्डिंग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालवाई तो दो अज्ञात चोरों की ओर से सामान एक कट्टे में डालकर बाइक पर ले जाते हुए की प्रक्रिया सामने आई है। यह फुटेज सदर पुलिस को सुपुर्द की गई है। इधर, पुलिस ने सद्भावनानगर क्षेत्र में संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाई है।

  • इस दुकान से चंद कदम पहले भी कबाड़ की दुकान से दस क्विंटल लोेहे का सामान, एक मार्ट पर ताले तो़ड़कर चोरी का प्रयास भी हो चुका है। इसके अलावा राहगीरों से छीना झपटकी की वारदातें भी इसी इलाके में ज्यादा होने लगी है। रात के समय अधिक अंधेरेा होने का फायदा चोर उठा रहे है। आए दिन चोरी की वारदातों से लोगों में असुरक्षा का माहौल बनने लगा है। इसी एरिया में पिछले साल एक परचून दुकान के यहां लगातार सात बार चोरी की वारदात होने के बाद उसने वहां से पलायन कर लिया था।

Home / Sri Ganganagar / गन्ने जूस की मशीन और कार वाशिंग की मोटरें चोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो