scriptजंगलों में आग से सड़कों पर आ रहे जानवर, ग्रामीणों में भय | Patrika News
उदयपुर

जंगलों में आग से सड़कों पर आ रहे जानवर, ग्रामीणों में भय

छाणी ग्राम पंचायत के खडक्वा माताजी मन्दिर के पास स्थित जंगलों में विगत दिनों आग लगने से जंगल जलकर राख हो गए।

उदयपुरApr 28, 2024 / 06:12 pm

surendra rao

aag

नयागांव.(उदयपुर).उपखण्ड़ क्षेत्र के छाणी ग्राम पंचायत के खडक्वा माताजी मन्दिर के पास स्थित जंगलों में विगत दिनों आग लगने से जंगल जलकर राख हो गए। जिससे आए दिन जंगल में रहने वाले जंगली जानवर शाम होते ही सड़कों पर आ रहे है। ग्राम पंचायत भाणदा व बायडी के मध्य स्थित जंगल भी गत दिनों जल जाने से जानवर मुख्य मार्गों पर आ रहे है। जानकारी के अनुसार भाणदा के जावली में दुपहिया वाहनों व वाहनधारियों पर जानवर हमला कर रहे है। ऐसे में वाहनधारी देर शाम को आने में भी कतरा रहे है।
………………………………………………….

खेतो में लगी भीषण आग, दमकल से पानी का छिड़काव कर बुझाई आग

भटेवर. वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के क्षेत्र के पुरियाखेड़ी रोड पर नई बस्ती के खेतों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। गांव के सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि करीबन आधे किलोमीटर क्षेत्र में झाड़ियों में आग लग गई। इस आगजनी की घटना के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पेड़ों की टहनियों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवाएं चलने के कारण आग चारों तरफ फैल गई। ग्रामीणों द्वारा तीन घंटे तक संघर्ष करने के बाद आग पर काबू नही पाया गया। इसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल को बुलाया गया। कुछ देर बाद दमकल कार्मिको ने मौके पर आकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत करके आग को बुझाया गया। ग्रामीणों ने बताया की पास ही स्थित बिजली लाइन में शार्ट सर्किट होने के कारण झाड़ियों में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में किसानों के खेतों पर खाखला व चारा जलकर राख हो गए। वही खेतो की बाड़ जलने से किसानों को काफी नुकसान हुआ।

Home / Udaipur / जंगलों में आग से सड़कों पर आ रहे जानवर, ग्रामीणों में भय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो