script96 प्रतिशत अंक पाकर चेल्सी ने जिले में तीसरे स्थान पर जमाया कब्जा | Chelsea occupied third place in the district after securing 96 percent | Patrika News

96 प्रतिशत अंक पाकर चेल्सी ने जिले में तीसरे स्थान पर जमाया कब्जा

locationउज्जैनPublished: May 15, 2018 12:51:15 am

Submitted by:

Lalit Saxena

शत-प्रतिशत रहा शहर का परिणाम, सफलता पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले, जताया हर्ष

patrika

Chelsea,nagda news,

नागदा. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम सोमवार सुबह ११ बजे घोषित हुए। बोर्ड परीक्षा में इस बार भी शहर की बेटियों ने बाजी मारी। शहर की चेल्सी पिता नंदकिशोर पोरवाल ने कक्षा दसवीं में ९६ प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की प्रवीण्य सूची में तीसरा स्थान बनाया है। मदरमेरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है।
वहीं कक्षा बारहवीं में यश चंदेल ९२ प्रतिशत अंक हासिल कर शहर में प्रथम स्थान बनाया है। बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। शिक्षा विभाग की माने तो उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत बीते वर्ष की तुलना ५ गुना बढ़ा है।
वर्ष २०१६-१७ में दसवीं व बारहवीं में उच्चतम अंक लाने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत ९२ प्रतिशत था, जो वर्ष २०१७-१८ में ९८ प्रतिशत रहा।
वर्धमान में ९३ प्रतिशत रहा परिणाम
वर्धमान कांवेंट हायर सेकंडरी स्कूल नागदा का परीक्षा परिणाम ९४ व हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम ९३ प्रतिशत रहा कक्षा दसवीं के यश चंदेल ९२ प्रतिशत, कौशल सेठिया ९१ प्रतिशत, श्रुति साहनी ८६.२ प्रतिशत, नीति पांडेय ८५.५ प्रतिशत, प्रतिक जैन ८३.८ प्रतिशत, नौसिन शेख ८३.८ प्रतिशत वहीं हाई स्कूल परीक्षा में दर्शनी श्रीवास्तव ९४ प्रतिशत, प्रांजल पोरवाल ९१.६ प्रतिशत, प्रियांशी नर्वाण ९०.४ प्रतिशत, प्रियांशुसिंह ८६.६ प्रतिशत, प्रांजल चावड़ा ८५.४ प्रतिशत, फरहीन खान ८५ प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
एगोशदीप के निंशु ने बनाए ९१ प्रतिशत
माशिमं बोर्ड परीक्षा में एगोशदीप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के निंशु कमल जैन ने ९१ प्रतिशत, सलोनी बहादुर भूरत ९०.८ प्रतिशत, यश कोठारी ८९.४ प्रतिशत के साथ कुल ८७ विद्यार्थियों में से ६४ ने प्रथम स्थान व १६ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय में साक्षी यादव ८९.२०, कशिश कुरैशी ८९ प्रतिशत, वाणिज्य संकाय गणित में हर्षिता यादव ९१.८ प्रतिशत, अभिलाषा बोरासी ८८.४ प्रतिशत, जीव विज्ञान में निकिता पांचाल ९०.४० प्रतिशत, जीव विज्ञान गणित संकाय कृतिका पाल ८२.४० प्रतिशत, अश्विन व्यास ८१.८ प्रतिशत ने उच्चतम अंक हासिल किए हैं।

आइसीएसइ में भी मारी बाजी
फातिमा कॉन्वेंट उमावि के आइसीएसइ व आइएससी का परीक्षा परिणाम भी सोमवार को घोषित हुआ। कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम १०० प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं में अंजली यादव ने 94.2 प्रतिशत, कक्षा बारहवीं में पीयूष पोरवाल ने 92.6 प्रतिशत बायो गु्रप से, चेतन्य शर्मा ने 91.4 प्रतिशत अंक गणित समूह से, अक्षत जैन ने कॉमर्स – मैथ्स ग्रुप से 8 9 प्रतिशत अंक तथा कामर्स – इकोनोमिक्स गु्रप से प्रिंसी सकलेचा ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरांवित किया है।
आदित्य विद्या मंदिर का ९६ प्रति. परिणाम
माशिमं द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा परिणाम में आदित्य विद्या मंदिर स्कूल का कक्षा दसवीं का परिणाम 93 प्रतिशत व कक्षा बारहवीं का परिणाम 96 प्रतिशत रहा। अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा दसवीं में शिवम खंडेलवाल 90.4 प्रतिशत, सोनू पोरवाल 89 प्रतिशत, आयुष पोरवाल 81.6 प्रतिशत, तुलसी पोरवाल 81.2 प्रतिशत, कमल राठौर 80.8 प्रतिशत वहीं कक्षा बारहवीं में ऋचा कोटवानी 83 प्रतिशत, मेघा पोरवाल 82.4 प्रतिशत, शिंवागी टटावत 80.8 प्रतिशत, दानिश कुरैशी 80.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।
मदर मैरी ने भी जिले में मारी बाजी
मदर मेरी स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के कक्षा दसवीं में आयशा मकसूद खान ९५.४ प्रतिशत, प्राची अजय सलाडिय़ा ९३ प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में स्थान बनाया है। वहीं कक्षा बारहवीं सांइस में हरीश वीरेंद्रपाल ९०.६ प्रतिशत, करिश्मा रामलाल सेठिया ८७ प्रतिशत, यशराज सुनील गोयल ८१.६ प्रतिशत। वाणिज्य संकाय में प्रथम माधुरी जयप्रकाश मीणा ८८ प्रतिशत, कमल बालुराम पाटीदार ८७.८ प्रतिशत, शंभुलाल सोलंकी ८४.२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर उच्चतम अंक प्राप्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो