scriptकोलकाता T20: कोहली, रैना और अश्विन के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका | Kolkata T20I: Raina, Kohli and Ashwin eye records | Patrika News

कोलकाता T20: कोहली, रैना और अश्विन के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

Published: Oct 08, 2015 09:44:00 am

तीन टी20 मैचों की सीरिज भारत पहले ही 2-0 से गंवा चुका है, सुरेश रैना के पास टी20 क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने का मौका होगा, वे इस आंकड़े से केवल 17 रन दूर हैं।

suresh raina

suresh raina

कोलकाता। भारत गुरूवार को जब कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगा तो उसका लक्ष्य केवल जीत ही होगा। तीन टी20 मैचों की सीरिज भारत पहले ही 2-0 से गंवा चुका है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के तीन खिलाडियों विराट कोहली, सुरेश रैना और रविचन्द्रन अश्विन के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।



मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना के पास टी20 क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने का मौका होगा, वे इस आंकड़े से केवल 17 रन दूर हैं। वहीं आर अश्विन 30 विकेटों से केवल एक विकेट दूर हैं। एक विकेट और लेते ही वे पहले भारतीय गेंदबाज हो जाएंगे जिनके नाम 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 विकेट हो जाएंगे। इनके अलावा विराट कोहली अगर इस मैच में फिफ्टी लगा देते हैं तो पहले भारतीय बन जाएंगे जिनके नाम 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 फिफ्टी होंगी।



वहीं अगर मेहमान टीम कोलकाता टी20 भी जीत लेती है तो यह उसकी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 50वीं जीत होगी। ऎसा होता है तो दक्षिण अफ्रीका दूसरी टीम होगी जिसके नाम 50 टी20 जीत होगी। अभी तक केवल पाकिस्तान ही 50 से ज्यादा टी20 मैच जीत पाई है, उसके नाम 56 जीत हैं। साथ ही कोलकाता टी20 दक्षिण अफ्रीका का 83वां टी20 मैच होगा और वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में न्यूजीलैंड के बराबर आ जाएगा।


अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भीयहाँ क्लिक करें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो