scriptफुटबाल मैच में उपद्रव के 11 दोषियों को मौत की सजा | Egypt court seeks death sentence for 11 in football stadium case | Patrika News
Uncategorized

फुटबाल मैच में उपद्रव के 11 दोषियों को मौत की सजा

2012 में फुटबाल मैच के दौरान हुए उपद्रव में शामिल रहने के दोषी पाए गए 11 लोगों को मौत की सजा सुनाई

Apr 19, 2015 / 09:50 pm

भूप सिंह

football stadium case

football stadium case

काहिरा। मिस्त्र की अदालत ने 2012 में फुटबाल मैच के दौरान हुए उपद्रव में शामिल रहने के दोषी पाए गए 11 लोगों को मौत की सजा सुनाई। उपद्रव में 72 प्रशंसकों की मौत हो गई थी। मीना समाचार एजेंसी के अनुसार पोर्ट सेड क्रिमिनल कोर्ट ने फैसले से पूर्व धर्मगुरूओं से इस बारे में राय मांगी थी। यहां के नियम के अनुसार मौत की सजा देने से पहले धार्मिक संस्थाओं की सलाह लेना जरूरी होता है।

गौरतलब है कि तीन साल पहले फरवरी-2012 में अल एहली और अल-मैस्त्री क्लब के बीच हुए मुकाबले के दौरान हुए उपद्रव के बाद तत्काल 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें नौ सुरक्षा अधिकारी भी शामिल थे। इस घटना में 72 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 254 प्रशंसक घायल हो गए थे।

शुरूआत में 21 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी जबकि पांच को उम्रकैद की सजा मिली। इसके बाद वर्ष- 2014 में अभियोजन और प्रतिवादी पक्ष की ओर से अपील दायर किए जाने के बाद 2014 से दोबारा मामले की सुनवाई शुरू हुई।

Home / Uncategorized / फुटबाल मैच में उपद्रव के 11 दोषियों को मौत की सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो