scriptसेंसेक्स 51 अंक तो निफ्टी 26 अंक गिरकर बंद | Sensex and nifty falls by 51 and 26 points respectively | Patrika News

सेंसेक्स 51 अंक तो निफ्टी 26 अंक गिरकर बंद

Published: Jul 20, 2017 05:39:00 pm

Submitted by:

manish ranjan

गुरूवार को दिनभर शेयर बाजार में हलचल दिखाई दिया। सुबह की अच्छी शुरूआत के बाद बाजार में सुस्ती रहा। 

Share market

Share market

नई दिल्ली। गुरूवार को दिनभर शेयर बाजार में हलचल दिखाई दिया। सुबह की अच्छी शुरूआत के बाद बाजार में सुस्ती रहा। आज कारोबार के बाद सेंसेक्स 51 अंक गिरकर 31094 पर और निफ्टी 26 अंको के गिरावट के साथ 9873 अंक पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में पीएसयू बैंकों को सबसे ज्यादा झटका लगा। तो वहीं एक्सिस बैंक के शेयरों में मजबूती रहा। 
 

पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.16 फीसदी तक गिरा तो वहीं रिचल्टी इंडेक्स में 0.27 का बढ़त दिखाई दिया। आज मेटल और फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिला। मेटल इंडेक्स में 0.92 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.92 फीसदी का तक गिरा। ओएनजीसी, कोटक महिन्द्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अंबुजा सीमेंट, टाटा मोटर्स डीवीआर, बीएचइएल, एलएंडटी फाइनेंस के शयरां में तेजी दिखी। 


स्मालकैप शेंयरो में खरीदारी का दौर जारी रहा। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडैक्स में बस थोड़ी बढ़त देखने को मिली। सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले शेयरों में एफएमसीजी, बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी और पावर शेयर रहें। निफ्टी के 12 शेयर बढ़त पर रहा है और 39 शेयरों मे गिरावट दिखाई दिया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो