scriptशीर्ष पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 23,956 करोड़ घटा | Top five companies lost 23956 crore rupees last week | Patrika News

शीर्ष पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 23,956 करोड़ घटा

Published: Dec 04, 2016 02:28:00 pm

Submitted by:

umanath singh

शेयर बाजार की शीर्ष दस में शामिल पांच कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) सप्ताहांत पर 23,956.34 करोड़ रुपए घट गया। सबसे अधिक 15,162.44 करोड़ रुपए की भारी गिरावट टीसीएस के एमकैप में आई है। टीसीएस का एमकैप सप्ताहांत पर घटकर 4,38,203.47 करोड़ रुपए रह गया। 

market capitalisation

market capitalisation

मुंबई. शेयर बाजार की शीर्ष दस में शामिल पांच कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) सप्ताहांत पर 23,956.34 करोड़ रुपए घट गया। सबसे अधिक 15,162.44 करोड़ रुपए की भारी गिरावट टीसीएस के एमकैप में आई है। टीसीएस का एमकैप सप्ताहांत पर घटकर 4,38,203.47 करोड़ रुपए रह गया। 

इन कंपनियों का गिरा एम कैप

टीसीएस के साथ ही आईटीसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी का भी बाजार पूंजीकरण घट गया है। टीसीएस के बाद सबसे अधिक 5,084.62 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ एसबीआई का एमकैप 197,485.05 करोड़ रुपए, इंफोसिस का 3,031.96 करोड़ रुपए, आईटीसी का 419.97 करोड़ रुपए घटकर 2,76,806.75 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का 257.35 करोड़ रुपए घटकर 1,96,509.84 करोड़ रुपए रह गया।

इन टॉप कंपनियों का बढ़ा एम कैप 

सप्ताहांत पर शेष पांच कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 13,865.35 करोड़ रुपए बढ़ा, जिसमें सबसे अधिक 11,112.14 करोड़ रुपए का लाभ ओएनजीसी को हुआ। ओएनजीसी का एमकैप सप्ताहांत पर बढ़कर 2,49,178.65 करोड़ रुपए हो गया। इसके बाद कोल इंडिया का एमकैप 1,241.48 करोड़ रुपए बढ़कर 190,008.79 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का 966.57 करोड़ रुपए बढ़कर 3,04,113.05 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का 535.16 करोड़ रुपए की बढ़कर 3,22,813.12 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

टीसीएस पूंजीकरण में टॉप पर 

बाजार पूंजीकरण में टीसीएस अब भी शीर्ष पर है। उसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, इंफोसिस,एसबीआई, एचडीएफसी, सीआईएल तथा एचयूएल का स्थान है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो